Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: विधानसभा अध्यक्ष ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, 41 विभूतियों को सम्मान; सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

    76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 41 विभूतियों को सम्मानित किया। शिक्षा के क्षेत्र में आर्य कॉलेज के डॉ. जगदीश गुप्ता कानूनी कार्य के लिए कुलदीप ढुल और हार्ड वर्क के लिए ओम असिस्टेंट सेनेटरी इंस्पेक्टर को सम्मानित किया गया।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 26 Jan 2025 04:53 PM (IST)
    Hero Image
    हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने परेड का किया निरीक्षण।

    जागरण संवाददाता, पानीपत। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर शिवाजी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया। प्रदेशवासियों को शुभ संदेश दिया। समारोह में विभिन्न टुकड़ियों ने परेड कमांडर डीएसपी ज्योति के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया और विधानसभा अध्यक्ष ने परेड का निरीक्षण भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने 76वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने यहां पर उपस्थित सभी स्वतंत्रता सेनानियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने सरकार की ओर से दी जाने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

    उन्होंने कहा कि आज हर सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बीपीएल कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कंप्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र व्यक्ति के खाते में जाता है।

    हरियाणा काफी आगे

    हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने कहा कि प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए ई-लर्निंग पहल गूगल ड्राइव के माध्यम से टच स्क्रीन पीडीएफ फाइल आधारित एक्सेस के साथ, ई-कंटेंट प्लेटफॉर्म पर सभी पाठ्यक्रमों की अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। वर्ष 2021-22 में उच्च शिक्षा में राज्यवार सकल (कुल) नामांकन अनुपात 33.3 प्रतिशत है। नई शिक्षा नीति का एक लक्ष्य वर्ष 2030 तक उच्चतर शिक्षा में लड़कियों का सकल नामांकन अनुपात प्रतिशत से अधिक करना है। इस दिशा में भी हरियाणा प्रदेश काफी आगे है।

    स्पीकर ने परेड का किया निरीक्षण

    हमारे यहां लड़कियों का सकल नामांकन अनुपात 33.3 प्रतिशत है। हम 2030 से बहुत पहले ही 50 प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। समारोह में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण ने परेड का निरीक्षण किया और गैलेंटरी अवार्डी को सम्मानित भी किया।

    शहीद स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

    76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने स्थानीय जिला सचिवालय में स्थापित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

    उन्होंने कहा कि शहीदों की बदौलत ही आज हम सुरक्षात्मक माहौल में अपना जीवन-यापन कर रहे हैं। हम सब सदैव इनके ऋणि रहेंगे। उन्होंने कहा कि शहीदों को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए और आने वाली पीढिय़ों को भी हमें इस बात से अवगत करवाते रहना चाहिए कि शहीदों ने अपने देश के प्रति प्राणों को न्यौछावर कर अपनी शहादत दी है।

    41 विभूतियों को किया सम्मानित

    शिवाजी स्टेडियम में आयोजित हुए 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में जिले की 41 विभूतियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने कार्यो को निरंतर जारी रखने के लिए कहा।

    सम्मानित होने वालों में शिक्षा के क्षेत्र में आर्य कालेज के डा.जगदीश गुप्ता प्रिंसिपल आर्य कालेज को शिक्षा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कुलदीप ढुल डिप्टी जिला अटार्नी को कानूनी कार्य के लिए, ओम असिस्टेंट सेनेटरी इंस्पेक्टर को हार्ड वर्क के लिए सम्मानित किया गया।

    प्रमुख सामाजिक संस्था फैला उजियारा फाउंडेशन की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी रजिता कौशिक को नशा मुक्ति, पानी बचाओ, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, गरीब बेटियों के सामूहिक कन्या विवाह करवाने के योगदान व सरकार की नितियों का जन जन तक प्रचार करने को लेकर सम्मानित किया गया।

    यह भी पढ़ें- पांडवों-कौरवों का युद्ध, श्री कृष्ण का उपदेश... क्या खास है हरियाणा की झांकी में? गणतंत्र दिवस परेड में बिखेरा जलवा