Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Electricity: आज घरों में रहेगा छाया रहेगा अंधेरा, हरियाणा में दर्जनों फीडरों पर ठप रहेगी बिजली सप्लाई

    By Ram kumarEdited By: Prince Sharma
    Updated: Sun, 05 Nov 2023 06:45 AM (IST)

    Haryana Electricity हरियाणा में बिजली निगम की ओर से रविवार को दर्जन भर फीडरों पर मरम्मत कार्य के चलते घंटों बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। यहां 33 केवी सब स्टेशन जलालपुर से चलने वाले 11 केवी फीडर सचदेवा इंडस्ट्री हैचरी टाइड शनि मंदिर जिंदल इंडस्ट्री जलालपुर डीएस रामड़ा व गोशाला एपी की सप्लाई दोपहर दो से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी।

    Hero Image
    Haryana Electricity: घंटों चलेगा मरम्मत कार्य, हरियाणा में आज दर्जनों फीडरों पर बंद रहेगी बिजली सप्लाई

    जागरण संवाददाता, पानीपत। बिजली निगम की ओर से रविवार को दर्जन भर फीडरों पर मरम्मत कार्य के चलते घंटों बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

    पानीपत सर्कल के अधीक्षण अभियंता धर्मबीर छिक्कारा ने बताया कि 33 केवी सब स्टेशन नौल्था, बलाना व दीवाना से चलने वाले फीडर नौल्था, डिडवाड़ी, बुड़शाम आरडीएस, नवोदय स्कूल, हिमालय हैचरी, सन्नी, सुमेर चंद, विजय हैचरी, नौल्था, डिडवाड़ी, डाहर, बुड़शाम, नहर पार, हड़ताड़ी, बलाना ब्रांच एपी, दीवाना आरडीएस, खलीला आरडीएस, किरण फार्म, अवंती, खलीला, दीवाना, जीएसएम, बलाना व डाबर डीएस की सप्लाई सुबह 11 से दोपहर डेढ़ बजे तक बंद रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    132 केवी पावर हाउस पसीना से चलने वाले 33 केवी ऊंटला की सप्लाई सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी। 33 केवी धर्मगढ़ से चलने वाले फीडर धर्मगढ़, थिराना, कवी आरडीएस, एचएमएच, गुरुकुल, बीएसबी, प्रिंस इंडस्ट्री, धर्मगढ़ एपी वन व टू, शेरा व कवी एपी वन व टू की सप्लाई सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगी।

    दोपहर दो से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी सप्लाई

    33 केवी सब स्टेशन जलालपुर से चलने वाले 11 केवी फीडर सचदेवा इंडस्ट्री, हैचरी, टाइड, शनि मंदिर, जिंदल इंडस्ट्री, जलालपुर डीएस, रामड़ा व गोशाला एपी की सप्लाई दोपहर दो से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। 33 केवी सेक्टर 13-17 पार्ट टू से चलने वाले फीडर महादेव व सेक्टर-6 की सप्लाई दोपहर एक से तीन बजे तक और 33 केवी मांडी से चलने वाले फीडर मांडी आरडीएस व डिडवाड़ी एपी की सप्लाई सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान लाइन शिफ्टिंग से लेकर सामान्य मरम्मत कार्य होगा।

    यह भी पढ़ें- Haryana Electricity: घंटों चलेगा मरम्मत कार्य, हरियाणा में आज दर्जनों फीडरों पर ठप रहेगी बिजली सप्लाई