Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Crime: कलयुगी बेटा! पानीपत में लाडले ने सिर पर ईंट मारकर कर दी मां की हत्या, भाई को भी किया लहूलुहान

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 12:31 PM (IST)

    पानीपत के गांव पावटी में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की ईंट मारकर हत्या कर दी। बीरमला नामक महिला अपने बेटे कपिल को उसकी पत्नी के साथ झगड़ा करने पर समझाने गई थी तभी कपिल ने गुस्से में उस पर ईंट से हमला कर दिया। हमले में बीरमला गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    पानीपत में लाडले ने सिर पर ईंट मारकर कर दी मां की हत्या (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, पानीपत। हथवाला रोड स्थित गांव पावटी में एक बेटे ने सिर में ईंट मार मां की हत्या कर दी। मां बीरमला (57) वीरवार शाम बहू-बेटे के बीच हुए झगड़े में बेटे कपिल को समझाने गई थी। पुलिस ने महिला के पति रामबीर सिंह की शिकायत पर बेटे कपिल के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस शिकायत में पति रामबीर सिंह ने बताया कि वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के असदपुर, थाना कांधला का रहने वाला है। कई वर्ष से गांव पावटी में परिवार के साथ रह रहा है। उसके पांच बेटे और दो बेटियां हैं। सभी शादीशुदा और अलग-अलग रहते हैं। 26 जून की शाम करीब छह-सात बजे 29 वर्षीय बेटा कपिल मजदूरी कर कमरे पर आया था।

    कपिल अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर रहा था। जब वह और उसकी पत्नी बीरमला बेटे कपिल को समझाने लगे तो कपिल ने उन दोनों और उसके दूसरे बेटे विकास के साथ भी मारपीट और झगड़ा करना शुरू कर दिया। उसके बाद कपिल मकान की छत पर चढ़ गया। गुस्से में नीचे खड़ी अपनी मां बीरमला के ऊपर छत से ईंट फेंकी, जो उसके सिर में में लगी। ईंट लगते ही बीरमला जमीन पर गिर गई।

    उसके बाद कपिल ने नीचे आकर अपने भाई विकास के सिर में ईंट मारी। जब रामबीर उसे पकड़ने गया तो कपिल वहां से भाग गया। उसके बाद वह घायल पत्नी और बेटे विकास को लेकर उपमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बीरमला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआइ खानपुर रेफर कर दिया।

    खानपुर से रात में ही डॉक्टर ने उसे पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। वीरवार देर रात रोहतक पीजीआइ ले जाने पर डॉक्टर ने बीरमला को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी दीपक और जांच अधिकारी बंशीलाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।