Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panipat News: लूट का विरोध करने पर दरात से काटीं बुजुर्ग महिला की अंगुलियां, मुंह में कपड़ा ठूंसकर दबाया गला

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 26 Dec 2022 04:46 PM (IST)

    फरीदपुर गांव में एक युवक ने घर में घुसकर लूटपाट की। विरोध करने पर युवक ने दरात से हमला कर बुजुर्ग महिला के हाथों की अंगुलियां काट दी। मुंह में कपड़ा ठूंसकर महिला का गला दबा दिया। महिला को मृत समझकर आरोपित उसकी सोने की बालियां लूटकर फरार हो गया।

    Hero Image
    लूट के विरोध पर युवक ने दरात से बुजुर्ग महिला की अंगुलियां कांटकर मुंह में कपड़ा ठूंसकर गला दबाया

    जागरण संवाददाता, पानीपत : फरीदपुर गांव में एक युवक ने पड़ोसी के घर में घुसकर लूटपाट का प्रयास किया। विरोध करने पर युवक ने दरात (धारदार हथियार) से हमला कर बुजुर्ग महिला के हाथों की अंगुलियां काट दी। बुजुर्ग महिला के सिर पर भी गंभीर चोट लगी। मुंह में कपड़ा ठूंसकर महिला का गला दबा दिया। महिला को मृत समझकर आरोपित युवक उसकी सोने की बालियां लूटकर फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंह पर भी किया हथियार से हमला

    इस वारदात के बाद पीड़ित महिलाओं के स्वजनो में रोष है। फरीदपुर गांव के अमरजीत ने पुलिस को शिकायत दी कि शनिवार रात को उसकी मां सीता रानी (65) खाना खाकर घर में कमरे में सो रही थी। तभी पड़ोसी विशाल हाथ में दरात लेकर लूटपाट के मकसद से कमरे में गया।

    उसकी मां नींद से जाग गई और विरोध किया। विशाल ने जान से मारने की नीयत से उसकी मां के हाथों पर हथियार से ताबड़तोड वार करके अंगुलियां काट दी। मुंह पर भी हथियार से हमला किया। जिससे उसकी मां के दांत टूट गए। जिससे उसकी मां बेहोश गई। आरोपित उसकी मां समझकर सोने की बालियां लूटकर फरार हो गया।

    बेटी नाश्ता लेकर पहुंची तो मां तो खून से लथपथ देखा

    अमरजीत ने बताया कि शनिवार सुबह व भतीजा चाय व नाश्ता लेकर पहुंचे तो कमरे के मुख्य द्वार पर खून के निशान थे। अंदर भी खून बिखरा हुआ था। सीता देवी खून से लथपथ पड़ी थी। पास में वारदात में इस्तेमाल दरात भी पड़ा था। स्वजनों ने घायल महिला को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया।

    पीड़ित महिला ने अपने बेटे अमरजीत को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। थाना सेक्टर 13-17 प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि हत्या की कोशिश, लूट सहित पांच धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपित तलाश की जा रही है।

    अकेली रहती है बुजुर्ग महिला

    सीता देवी के पति की मौत हो चुकी है एसआइ रामकुमार ने बताया कि फरवरी 2022 में सीता देवी के पति ज्ञानचंद की मौत हो गई। उसके घर में पीर है। वह घर में अकेली रहती है और पूजा-पाठ करती। दूसरे घर में उसका बेटा अमरजीत परिवार सहित रहता है।

    यह भी पढ़ें- Haryana Crime News: पैसे लौटाने के बहाने एयरफोर्स के सेवानिवृत्त कर्मचारी को रोहतक बुलाया, गला रेतकर की हत्या

    comedy show banner
    comedy show banner