Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'संतों में तूफान चाहिए, राम राज्य जैसा हिंदुस्तान चाहिए'; पानीपत में धीरेंद्र शास्त्री बोले- एक दिन सब बनेगा पागल...

    Updated: Sun, 18 May 2025 10:45 PM (IST)

    पानीपत में श्री हनुमंत कथा अमृत महोत्सव के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने संतों में तूफान और राम राज्य जैसा हिंदुस्तान लाने का आह्वान किया। उन्होंने दिल्ली हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पदयात्रा करने की घोषणा की। शास्त्री ने हनुमान कथा का महत्व बताया और कहा कि कथा सुनने वाले एक दिन सेठ जरूर बनेंगे। साथ ही एक दिन सब पागल बनेंगे।

    Hero Image
    पानीपत में हनुमान कथा कहते धीरेंद्र शास्त्री। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पानीपत। हरियाणा वालों...हमने ठाना है कि संतों में तूफान चाहिए, राम राज्य जैसा हिंदुस्तान चाहिए। इसीलिए हम सात से 15 नवंबर तक दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पदयात्रा करेंगे।

    अखिल भारतीय श्री राम-नाम जागरण मंच और बागेश्वर धाम सेवा मंडल पानीपत के संयुक्त तत्वावधान में पानीपत के सेक्टर 13-17 के मैदान में आयोजित तीन दिवसीय श्री हनुमंत कथा अमृत महोत्सव के दूसरे दिन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ये बातें कही। आयोजन में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज व हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण भी पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री ने श्री हनुमत कथा की शुरुआत सत्यम-शिवम्-स़ंदरम से की। इसके बाद मौजूद भीड़ से पूछा कि पानीपत के पागलों कौन-कौन पागल कथा सुनने आया है। कोई जल्दी बनेगा-कोई लेट बनेगा, हनुमान की कथा सुनने वाला एक दिन सेठ जरूर बनेगा।

    जो कथा कीर्तन में जाते हैं, उनके पाप दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे कोई मंत्री व्यस्त होता है तो वह अपने सहायक को भेज देता है, समस्याओं को सुनने के लिए। ऐसे भगवान भी हैं, वह किसी महात्मा को भेज देते हैं।

    जामवंत और हनुमान संवाद को सुनाया

    कथा से पहले उन्होंने भीड़ को देख कहा कि ज्यादातर लोग पर्चे के चक्कर में आए हैं। हम भी चालाक हैं, पर्चा की जगह हनुमान की चर्चा शुरू कर दी है। उन्होंने हरियाणा के लिए कहा कि इसका अर्थ है, हरि का आना। भक्ति का सिद्धांत यहीं पूरा हो जाता है। कथा के दौरान उन्होंने जामवंत और हनुमान के बीच हुए संवाद को सुनाया।

    बताया कि जब कोई काम नहीं आता तो श्रीराम काम आते हैं, भगवान काम आते हैं। श्री हनुमंत कथा अमृत महोत्सव का सोमवार को समापन होना है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारबिंद से कथा सुनने के लिए हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान से भी भक्त पहुंचे।

    यह भी पढ़ें- 'हम वो हिंदू हैं गोली खा लेते पर कलमा नहीं पढ़ते', पानीपत में हनुमान कथा के दौरान बोले धीरेंद्र शास्त्री