Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम वो हिंदू हैं गोली खा लेते पर कलमा नहीं पढ़ते', पानीपत में हनुमान कथा के दौरान बोले धीरेंद्र शास्त्री

    Updated: Sat, 17 May 2025 10:42 PM (IST)

    बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पानीपत में हनुमंत कथा के दौरान कहा कि हम वो हिंदू हैं जो गोली खा लेंगे पर कलमा नहीं पढ़ेंगे। उन्होंने पानीपत के लोगों को बालाजी का पागल बताया और हिंदू राष्ट्र के लिए आंदोलन जारी रखने की बात कही। उन्होंने 7 से 15 नवंबर तक दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश में पदयात्रा करने की घोषणा की।

    Hero Image
    गोली खा लेते हैं लेकिन कलमा नहीं पढ़ते- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

    जागरण संवाददाता, पानीपत। बागेश्वर वाले बाबा के नाम से देश-विदेश में ख्याति प्राप्त कर चुके पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार की शाम 6:30 बजे पानीपत के सेक्टर 13-17 के मैदान में तीन दिवसीय श्री हनुमंत कथा अमृत महोत्सव में पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुभारंभ हनुमान जी की आरती से हुआ। संतों ने पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। यहां भी उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा कि देवी-देवताओं की जय बोलते हुए हरियाणा के पागलों की जय...पानीपत के पागलों की जय...

    उन्होंने कहा कि पानीपत में कौन-कौन बालाजी का पागल है...लोग शांत रहे तो शास्त्री बोले कि तालियां कौन बजाएगा, पाकिस्तान वाले। उन्होंने पहलगाम की आतंकी घटना के संदर्भ में कहा कि हम वो हिंदू हैं जो गोली खा लेते हैं पर कलमा नहीं पढ़ते।

    पानीपत को लेकर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री

    कथा के मंच पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा भी रहे। श्री हनुमंत कथा आरंभ करने से पहले कहा कि कहो कैसे हो...डर रहे हो। पहली बार तीन दिन की कथा कहने पानीपत आए थे, जाते समय लोगों ने हमारी गाड़ी तोड़ दी थी। एक अम्मा तो साइड मिरर पर लटक गई थी। तभी ठान लिया था कि पानीपत में दोबारा कथा कहनी है। पानीपत कपड़ों की नगरी है, लड़ाइयों के लिए यह स्थान सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है।

    'बन सकती थी अखबारों की हेडलाइन...'

    वैसी लड़ाई नहीं...यह तो पुरानी बात है। करीब एक घंटा देरी से मंच पर पहुंचने पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारा प्रवास दूर बनाया गया था। तेज आंधी भी आ गई थी। कथा चल रही होती, आंधी आ जाती तो लोग कहते दूसरों की पर्ची देखने वाला बाबा अपनी पर्ची नहीं देख सका।

    यह खबर अखबारों की हेडलाइन भी बन सकती थी। इसलिए हमने पवन के ठहरने का इंतजार किया। उन्होंने कहा कि पानीपत ऐतिहासिक धरती है, आज की कथा में भी इतिहास बनने जा रहा है।

    अभी तक पांच पंडाल में कथा कर चुके हैं। बिहार के नौबतपुर में 12 लाख एक साथ कथा सुनने पहुंचे थे। आज की कथा छह पंडालों में हो रही है, कितने खाली हैं और कितने भरे हैं? यह पता नहीं है।

    पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आठ-दस बार सनातन धर्म की जय का उद्घाोष किया। बताया कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने को लेकर सात से 15 नवंबर तक दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में 131 किमी की पदयात्रा करेंगे। जब तक देश हिंदू राष्ट्र नहीं बन जाता, लोगों को आंदोलित करते रहेंगे।

    कल सजेगा दरबार

    रविवार को कार्यक्रम स्थल पर श्री हनुमान दरबार सजाया जाएगा। कथा शाम चार बजे आरंभ होगी। लोगों के नाम की पर्चियां भी निकाली जाएंगी और सवाल-जवाब भी होंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner