कैथल में फाग के दिन वाल्मीकि और राजपूत समाज के लोगों में टकराव, गांव में तनाव, पुलिस तैनात
कैथल के राजौंद में फाग के दिन वाल्मीकि और राजपूत समाज के लोगों में टकराव गांव में तनाव। फाग खेलने के बाद नहर पर नहाने गए थे युवक वहीं हुई कहासुनी झगड़े में बदली। पुलिस अधीक्षक महसूद अहमद ने गांव जाकर दोनों पक्षों के लोगों से अलग-अलग बातचीत की।

कैथल, जागरण संवाददाता। कैथल में दो पक्षों के बीच झगड़े का मामला सामने आया है। राजौंद में फाग दिन के वाल्मीकि और राजपूत समाज के लोगों में टकराव हो गया। झगड़े में तीन युवकों को चोटें आई हैं। एक युवक की हालत तो देखते हुए चंडीगढ़ रेफर किया गया है, जबकि दो सिग्नस अस्पताल में दाखिल हैं। इसकी सूचना मिलने पर राजौंद थाना पुलिस व डीएसपी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। कैथल से एसपी मकसूद अहमद ने भी मौके का दौरा किया। एसपी ने दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत कर शांत किया। दोनों पक्षों के लोगों से उन्होंने अलग-अलग बातचीत की।
बताया जा रहा है कि फाग के दिन दोनों पक्षों के युवा नहर पर नहाने के लिए गए थे, वहीं आपस में कहासुनी हो गई। गांव लाैटने के बाद उनमें झगड़ा हो गया, लेकिन तब लोगों के समझाने पर मामला शांत हो गया था। शाम के समय फिर से झगड़ा हो गया। वाल्मीकि समाज के कुछ युवकों ने राजपूत समाज के युवकों को पीट दिया, जिससे तनाव और बढ़ गया। दोनों पक्षों के तीन युवकों को चोटें आई हैं। दोनों माेहल्लों में पुलिस की तैनाती की गई है। अब भी गांव में तनाव का माहौल है। शनिवार को इस मामले में समाज के मौजिज लोगों की पंचायत हो सकती है।
जाग कर कटी रात
गांव में घटना को लेकर तनाव के चलते दोनों समाज के लोग सचेत रहे। रात को भी हमले की आशंका के चलते लोग सोए नहीं। पुलिस भी पूरी रात गश्त करती रही। थाना राजौंद प्रभारी रामलाल शर्मा ने बताया कि वाल्मीकि और राजपूत समाज के लोगों में मामूली कहासुनी के बाद झगड़ा बढ़ गया था। दोनों पक्षों को चेतावनी दी गई है कि कानून में हाथ लेने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी स्थिति नियंत्रण में है। गांव में गश्त जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।