Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM मनोहर लाल ने Neeraj Chopra को दी बधाई, कहा- 'देश की रक्षा और खेलों में हमेशा आगे हैं हरियाणा के युवा'

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 11:08 AM (IST)

    Haryana News हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने नीरज चोपड़ा की जीत पर बधाई दी है। उन्‍होंने कहा कि नीरज चोपड़ा उनके परिवार कोच और साथी खिलाड़ियों को बहुत बहुत बधाई। देश की रक्षा और खेलों में हमेशा हरियाणा का युवा आगे रहा है। हरियाणा सरकार युवाओं के हर कदम साथ है। नीरज चोपड़ा देश के युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं।

    Hero Image
    CM मनोहर लाल ने Neeraj Chopra को दी बधाई

    चंडीगढ़, जागरण संवाददाता: हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है। सीएम ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है।

    सीएम ने आगे कहा कि नीरज चोपड़ा, उनके परिवार, कोच और साथी खिलाड़ियों को बहुत बहुत बधाई। देश की रक्षा और खेलों में हमेशा हरियाणा का युवा आगे रहा है। हरियाणा सरकार युवाओं के हर कदम साथ है। नीरज चोपड़ा देश के युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीरज का चमका सितारा

    वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का सितारा चमका है। उन्होंने पहले ही प्रयास में 88.77 मीटर की दूरी तक भाला फेंक अपनी जगह फाइनल में पक्की कर ली है। इसी के साथ नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

    घरवालों में खुशी का माहौल

    नीरज विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं। इससे पहले उन्होंने रजत पदक जीता था, जो इस टूर्नामेंट में किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि से उनके घरवालों में खुशी का माहौल है।

    पिता बोले- हमें पूरी उम्‍मीद थी। हमारे परिवार, हमारे गांव और पूरे देश के लिए एक स्वर्णिम क्षण है। नका स्वर्ण पदक देश के लिए एक खुशी का क्षण है। उसे पता था देश का नाम ऊंचा करूंगा। पूरे हिन्‍दुस्‍तान के लिए खुशी का दिन।