Haryana Crime: चाचा की बेटी को भगा ले गया युवक, फिर शादी का झांसा देकर बनाने लगा संबंध; प्रेग्नेंट होने पर की मारपीट
हरियाणा (Haryana Crime) के पानीपत (Panipat Crime News) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां एक युवक ने अपनी 17 वर्षीय चचेरी बहन को शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। गर्भवती होने पर उसने पीड़िता के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने पीड़िता को उत्तर प्रदेश से बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, पानीपत। हरियाणा (Haryana Crime) के पानीपत जिले (Panipat Crime) में शहर के पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी 17 वर्षीय चचेरी बहन को प्रेमजाल में फंसाया। फिर उसे भगाकर ले गया और शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया।
गर्भवती हुई मारपीट करने लगा आरोपी
पीड़िता जब गर्भवती हुई तो आरोपी युवक उसके साथ मारपीट करने लगा। होली पर पीड़िता ने मां को फोन कर इसकी सूचना दी। पांच दिन पहले पुलिस ने लड़की को कानपुर, उत्तर प्रदेश से बरामद कर युवक को गिरफ्तार किया। युवक फिलहाल जेल में है।
यह भी पढ़ें- महिला ने लगाया दुष्कर्म के बाद गोली मारने का आरोप, पुलिस बोली- 3 साल पहले भी दर्ज करवाई थी ऐसी ही FIR
जिला बाल कल्याण समिति ने मामले में युवक के माता-पिता को भी आरोपित बनाने को कहा है। समिति के सदस्य डॉ. मुकेश आर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश का मूल निवासी परिवार करीब 20 साल से पानीपत में रह रहा है। परिवार में महिला, उसके दो बेटे व दो बेटियां हैं। पति की दो साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है।
शादी समारोह में हुई थी दोनों की मुलाकात
महिला के दो जेठ पैतृक गांव में रहते हैं। नवंबर-2024 में गांव में हुए शादी समारोह में महिला व उसकी 17 वर्षीय बेटी शामिल हुई थी। वहां बेटी की मुलाकात ताऊ के बेटे से हुई। दिसंबर के पहले सप्ताह में ताऊ का बेटा पानीपत आया और चाची के घर तीन दिन रहकर चला गया। दो दिन बाद बेटी घर से लापता हो गई।
ताऊ का बेटा और बेटी कानपुर में रहने लगे। ताऊ-ताई ने भी गांव छोड़ दिया और बेटे के साथ रहने लगे। होली के दिन किशोरी ने मां को फोन किया और ताऊ के लड़के के साथ रहने की बात बताई। कहा कि यहां उसके साथ मारपीट की जाती है।
महिला ने पानीपत के पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र में शिकायत देकर बेटी की बरामदगी की मांग की। पुलिस ने पांच दिन पहले लड़की को बरामद कर स्वजन को सौंपा और लड़के को जेल भेज दिया।
गर्भपात कराने में मांगी मदद
डॉ. मुकेश आर्य के मुताबिक सोमवार को किशोरी की काउंसिलिंग की तो उसने स्वयं को सवा दो महीने की गर्भवती बताया। हालांकि, किशोरी ने गर्भपात कराने में मदद मांगी है। इस बाबत जल्द ही सिविल सर्जन से राय ली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।