शहर की चौधर के लिए घमासान, भाजपा ने तय किए नाम, कांग्रेस में मंथन
नगर निगम का चुनाव इस बार किसी लोकसभा या विधानसभा से कम नहीं है। हर पार्टी की साख इस चुनाव में लगी है। भाजपा ने मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया है, जबकि क ...और पढ़ें

पानीपत, जेएनएन। सत्तापक्ष भाजपा ने मेयर के बाद सभी 26 वार्डों के उम्मीदवार तय कर दिए हैं। पार्टी सोमवार को उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। कांग्रेस मेयर पद के लिए किसी सिख महिला को समर्थन देने की तैयारी में है। कांग्रेसी नेता वीरेंद्र शाह ने मंगलवार को इसकी घोषणा करने की बात कही है। शाह ने सात वार्डों के उम्मीदवारों को अपना समर्थन दिया है। उधर, निवर्तमान मेयर सुरेश वर्मा ने पुत्रवधू सोनिया वर्मा को मेयर के लिए मैदान में उतार दिया है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने रविवार शाम को राई स्थित रेस्ट हाउस में सभी 26 वार्डों के उम्मीदवारों के साथ चर्चा की। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, प्रदेश प्रभारी सुरेश भट्ट, प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया, जिलाध्यक्ष प्रमोद विज, जिला प्रभारी अजय गौड़, महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, ग्रामीण के विधायक महीपाल ढांडा व शहर की विधायक रोहिता रेवड़ी भी शामिल हुई। शाम 4 बजे से शुरू बैठक करीब सात बजे तक चली। जिलाध्यक्ष ने पार्षदों के लिए आए सभी आवेदनों की रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष को दी। प्रदेशाध्यक्ष ने लंबी चर्चा के बाद सभी 26 वार्डों के उम्मीदवारों को तय कर दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद विज ने बताया कि वार्डों के उम्मीदवारों पर प्रदेशाध्यक्ष के साथ चर्चा की है। पार्टी एक या दो दिन में उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी।
कांग्रेसी नेता वीरेंद्र शाह ने सात उम्मीदवारों को दिया समर्थन
कांग्रेस ने शहर की सरकार में अपने समर्थकों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र शाह ने सात वार्डों के उम्मीदवारों को अपना समर्थन दिया। सातों ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। कांग्रेस मेयर के लिए सिख या पंजाबी महिला को समर्थन दे सकती है। वीरेंद्र शाह ने बताया कि सात वार्डों में उम्मीदवारों को समर्थन दिया है। मेयर और बाकी वार्डों के उम्मीदवारों को समर्थन की घोषणा मंगलवार को करेंगे।
शाह से समर्थन पाने वाले उम्मीदवार
वार्ड नाम
3 सीमा मल्होत्रा
4 राम चावला
9 क्षीतिजा विज
16 रामचंद्र कादियान
20 आशु मलिक
21 मुकेश सैनी
23 बृजभूषण धींगड़ा।
(नोट : इन नामों की जानकारी खुद बुल्लेशाह ने दी है।)
अवनीत कौर का जिलाध्यक्ष के कार्यालय में स्वागत
भाजपा की मेयर प्रत्याशी अवनीत कौर रविवार सुबह जिलाध्यक्ष प्रमोद विज के मॉडल टाउन स्थित कार्यालय पहुंची। जिलाध्यक्ष की पत्नी नीरू विज ने शॉल भेंटकर स्वागत किया। उपाध्यक्ष सुनील सोनी भी मौजूद रहें। अवनीत कौर ने कहा कि वे पार्टी की आभारी हैं। सबको साथ लेकर विकास कार्य कराएंगी।
.jpg)
सोनिया वर्मा।
सुरेश वर्मा ने पुत्रवधू को मैदान में उतरा
निवर्तमान मेयर सुरेश वर्मा ने कांग्रेस का समर्थन मिलने से पहले ही पुत्रवधू सोनिया वर्मा को मेयर के लिए चुनाव मैदान में उतार दिया है। उनके समर्थकों ने रविवार शाम को कुटानी रोड स्थित कार्यालय में बैठक की। मेयर प्रत्याशी के लिए विचार-विमर्श किया। सुरेश वर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का उन्हें आशीर्वाद है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।