Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेंद्र की फिल्‍म देखकर बना फाैजी, 34 साल बाद हुई मुलाकात तो गले से लगाया

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 19 Jun 2017 02:04 PM (IST)

    पानीपत के नांगल खेड़ी के विक्रम मलिक अपने 'भगवान' सदाबहार फिल्मी अभिनेता धर्मेंद्र से मुंबई उनके बंगले पर पहुंच गए। धर्मेंद्र ने उनकी दीवानगी देखी तो गले से लगा लिया।

    धर्मेंद्र की फिल्‍म देखकर बना फाैजी, 34 साल बाद हुई मुलाकात तो गले से लगाया

    पानीपत, [विजय गाहल्याण]। जिले के नांगल खेड़ी के विक्रम मलिक के लिए सदाबहार फिल्मी अभिनेता धर्मेंद्र भगवान हैं। वह रोज उनकी पूजा करते हैं और उनकी फिल्‍म 'हकीकत' देखकर सेना में भर्ती हुए। कई बार मिलने की कोशिश की लेकिन इसमें सफल नहीं हुए। आखिरकार 34 साल बाद वह धर्मेंद्र से मिलने मुबंई में उनके बंगले पर पहुंचे तो मुलाकात हो गई। धर्मेंद्र ने अपने प्रति अपनी दीवानगी के बारे में जाना तो उनको गले से लगा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशंसक को मिल धर्मेंद्र हो गए भावुक, पानीपत आने पर मिलने का किया वादा

    विक्रम मलिक ने बताया कि वह अपनी पत्नी प्रोमिला, बेटे आशीष और बेटी हिमानी के साथ 13 जून की तड़के मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे। इसके बाद ऑटो चालक से धर्मेंद्र के जुहू के बंगले पर ले जाने को कहा, ताकि धर्मेंद्र शूटिंग पर न निकल जाएं। वहां पहुंच कर वे चारों बंगले के बाहर बैठ गए। वे तड़के तीन बजे ही बंगले ही बैठ गए। छह बजे गार्ड ने उन्हें पूछा तो धर्मेंद्र से मिलने की हसरत बताई।

    मुबंई में फिल्‍म अभिनेता धर्मेंद्र के साथ विक्रम और उनका परिवार।

    इसके बाद गार्ड अंदर गया और फिर उन्हें बंगले के अंदर ले गया। इसके बाद विक्रम की धर्मेंद्र से मुलाकात कराई। विक्रम ने पैर छुए और बताया कि अपने बारे में बताया। धर्मेंद्र की पुरानी तस्वीर व उनके जन्मदिन मनाए जाने की तस्वीरें दिखाईं तो धर्मेंद्र भावुक हो गए। उन्‍होंने विक्रम को गले से लगा लिया। इतना ही नहीं पानीपत आने पर उनसे मुलाकात का वादा भी किया।

    यह भी पढ़ें: फेरों के बाद दहेज की लिस्ट बना रहे थे कि हुआ विवाद, दूल्हे को ले गई पुलिस

    धन्य हो गया जीवन

    45 वर्षीय विक्रम ने बताया कि वह 11 साल के थे तभी से धर्मेंद्र के प्रशंसक हैं। उनकी इच्छा थी कि धर्मेंद्र से एक बार मिलें। कई बार दिल्ली में उनके आने के कार्यक्रम के बारे में पता चलने पर मिलने गया, लेकिन मुलाकात नहीं हुई। कई बार पत्नी व बच्चे भी कहते थे कि धर्मेंद्र से मुलाकात नहीं होगी, लेकिन उन्‍होंने उम्मीद नहीं छोड़ी।

    हकीकत फिल्‍म देखर घर से भागकर हो गया था फौज में भर्ती

    विक्रम ने बताया कि वह 12वीं कक्षा में पढ़ रहे थे तो धर्मेंद्र की फिल्‍म 'हकीकत' देखी। इस फिल्‍म का उन पर ऐसा असर हुआ कि घर से भागकर अंबाला में जाट रेजिमेंट में भर्ती हो गए। फौज की नौकरी करने के बाद अब एक निजी फैक्टरी में सिक्योरिटी इंचार्ज हैं।

    घर में विक्रम द्वारा मंदिर में लगाए गए फिल्‍म अभिनेता धर्मेंद्र की तस्‍वीरें।

    घर के मंदिर में धर्मेंद्र की लगा रखी है तस्वीर, रोज करता है पूजा

    विक्रम ने बताया कि उसने घर में बने मंदिर में धर्मेंद्र की तस्वीर लगा रखी है। वह रोज सुबह मंदिर में देसी घी को जोत लगते हैं और धर्मेंद्र की तस्‍वीर की पूजा के बाद ही नौकरी पर जाते हैं। वह हर साल 8 दिसंबर को धर्मेंद्र का जन्मदिन मनाते हैं। इस मौके पर हवन के बाद जरूरतमंद बच्चों को खाना व कपड़े वितरित करते हैं।

    यह भी पढ़ें: रोहतक PGI छात्रा से छेड़छाड़, परीक्षा अधीक्षक व स्टेशनरी डिस्ट्रीब्यूटर पर आरोप