Updated: Sun, 29 Jun 2025 11:23 AM (IST)
पानीपत के सनौली में पुलिस ने बापौली खंड के एक गांव में आंगनबाड़ी वर्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में ब्लॉक समिति के चेयरमैन जोनी रावल को गिरफ्तार किया है। जोनी पर दुष्कर्म का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप है। पुलिस ने जोनी समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
संवाद सहयोगी, सनौली (पानीपत)। बापौली खंड के एक गांव की आंगनबाड़ी वर्कर से दुष्कर्म का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित को गांव गोयला खेड़ा से शनिवार को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आरोपित की पहचान ब्लॉक समिति के चेयरमैन जोनी रावल के रूप में हुई। पुलिस ने जोनी समेत कुल पांच आरोपितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया। चार अन्य आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
मुख्य आरोपित जोनी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। बापौली खंड के एक गांव के युवक ने 19 मई को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव गोयला खेड़ा निवासी ब्लॉक समिति बापौली चेयरमैन जोनी रावल ने उसकी पत्नी से दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली।
जिसे दिखाकर वह ब्लैकमेल करता रहा और नौकरी से हटवाने की धमकी भी देता रहा। वह लगातार उससे रुपये ऐंठता रहा। पैसे नहीं देने पर जोनी ने अश्लील वीडियो एक अन्य युवक को भेज दी। उसकी पत्नी ने आहत होकर 19 मई को जहरीला पदार्थ निगल लिया, इसके बाद 21 मई को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी सात मई को ही जेबीटी मेवात कैडर में चयनित हुई थी। अन्य आरोपितों को जल्द पकड़ लेंगे बापौली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज का कहना है कि मामले में जोनी समेत कुल पांच आरोपितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। मुख्य आरोपित जोनी को गिरफ्तार कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मामले की जांच जारी है। अन्य आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।