पानीपत में चौथी की छात्रा को समोसे-पकौड़े खिलाने के बहाने कमरे पर ले गया युवक, फिर आरोपी ने रातभर किया रेप
पानीपत में छात्रा को समोसे-पकौड़े खिलाने के बहाने ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। यह घटना किला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कॉलोनी की है। आरोपित ने अपने दोस्तों के कमरे पर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले के किला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कॉलोनी की छात्रा को मंगलवार को समोसे-पकौड़े खिलाने के बहाने एक युवक अपने दोस्तों के कमरे पर ले गया और उसके साथ रात में दुष्कर्म किया।
पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया, जहां दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा के पिता ने बताया कि उसके सात बच्चे हैं। उसकी पांचवें नंबर की बेटी कक्षा चौथी की छात्रा है। चार दिन पहले वह शाम बजे फैक्टरी से घर जा रहा था।
गली में बेटी मिली। पूछने पर बताया वह दुकान पर जा रही है। वह सात बजे तक घर नहीं आई तो तलाश की। वह साली के घर उसे ढूंढने गया। साली ने बताया कि उसकी बेटी कलंदर चौक निवासी इमरान के साथ बात करती थी। उसको शक है कि इमरान उसे कहीं लेकर गया है।
वह इमरान के घर गया, यहां वह नहीं मिला। उसने उसके पिता से कहा कि अगर इमरान उसकी बेटी को लेकर गया है तो सुबह उसकी बेटी को घर लेकर आ जाना। अगले दिन सुबह उसकी बेटी घर आई। पूछने पर बेटी ने बताया कि इमरान उसको समोसे-पकौड़े खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया था।
फिर वह उसे खेत में बने अपने दोस्त के कमरे पर ले गया और उसके साथ रात में कई बार दुष्कर्म किया। इस दौरान उसके दोस्त कमरे के बाहर सोते रहे। उसने कई बार रात को घर आने की कोशिश की, लेकिन उसने आने नहीं दिया। इसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।