Move to Jagran APP

10 अप्रैल से फिर 68 ट्रेनों को चलाने की तैयारी, जल्द Ticket booking की भी सुविधा, देखें पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे ने फायदे वाली 68 ट्रेनों को फिर से चलाने की तैयारी की है। रेलवे को ज्यादा आमदनी देने वाली लंबी दूरी की ये 68 ट्रेनें 10 अप्रैल से दौड़ेंगी। इनका किराया सामान्य होगा और इनमेें जल्द ही टिकट बुकिंंग की भी सुविधा मिलेगी।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sat, 03 Apr 2021 07:49 PM (IST)Updated: Sun, 04 Apr 2021 07:56 AM (IST)
10 अप्रैल से फिर 68 ट्रेनों को चलाने की तैयारी, जल्द Ticket booking की भी सुविधा, देखें पूरी लिस्ट
68 ट्रेनें 10 अप्रैल से फिर से पटरी पर लौटेंगी। सांकेतिक फोटो

अंबाला [दीपक बहल]। रेल मंत्रालय ने ऐसी ट्रेनों की सूची तैयार करवाई है जो विभाग को ज्यादा आमदनी देती हैं। जब सूची तैयार हुई तो आंकड़े चौंकाने वाले मिले। लंबी दूरी की 68 ट्रेनें ऐसी मिलीं जिनमें कोरोना काल से पहले निर्धारित सीटों की अपेक्षा 192 फीसद यात्रियों ने सफर किया। इससे रेलवे को 123 फीसद की आमदनी हुई। अब इन ट्रेनों को 10 अप्रैल से फिर से पुराने किराये के साथ चलाने का आदेश जारी किया गया है।

loksabha election banner

अब अपने पुराने नंबरों के तहत ही यह ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ेंगी, जबकि कोरोना काल में स्पेशल नंबर देकर ट्रेनों को चलाया जा रहा था। इसकी पुष्टि अंबाला मंडल के वरिष्ठ मंडल वाडिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने की है। कोरोना काल से पहले इन ट्रेनों की डिमांड अधिक होने के कारण वेटिंग वाले यात्री भी सफर करते रहे हैं, लेकिन अब इन ट्रेनों में शारीरिक दूरी और अन्य नियमों का पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें: पंजाब में शर्मनाक घटना, नाबालिग लड़की से आठ युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार 

एक अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक ट्रेनों में कितने यात्रियों ने सफर किया और कितनी आमदनी हुई

  • आनंद विहार से अगरतला तक दौड़ने वाली अगरतला एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 14020/14019 में 192 फीसद यात्रियों ने सफर किया, जिससे रेलवे की आमदनी भी 123 फीसद रही। अप-डाउन के 51 (आना-जाना) फेरे शामिल हैं। निर्धारित संख्या से अधिक यात्रियों के कारण आमदनी चार करोड़ 97 लाख से भी अधिक होकर 6 करोड़ दस लाख से अधिक हुई
  • अमृतसर से कोचीवेली जाने वाली ट्रेन संख्या 12484/83 में भी यात्रियों की संख्या 192 फीसद रही, जबकि आमदनी 119 फीसद रही
  • चंडीगढ़ से कोचीवेली जाने वाली केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12218/17 ने भी यात्रियों की संख्या 170 फीसद होने के कारण आमदनी 106 फीसद रही
  • सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में 159 फीसद यात्रियों के कारण आमदनी 124 फीसद
  • आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में 111 फीसद यात्री आमदनी 109 फीसद
  • अमृतसर से नांदेड़ जाने वाली ट्रेन संख्या 12422 सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 150 फीसद यात्री, 100 फीसद आमदनी
  • आनंद विहार से हल्दिया जाने वाली एक्सप्रेस में 139 फीसद यात्री आए, 113 पर्सेन्ट आमदनी
  • चंडीगढ़ से मडगांव जाने वाली ट्रेन संख्या 12450 में संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 155 फीसद यात्री और आमदनी सौ फीसद रही

यह भी पढ़ें: डीबीटी योजना पर केंद्र व पंजाब में ठनी, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने योजना लागू करने से किया इन्कार, पीएम से मिलेंगे

इन रूटों पर दौड़ेगी ट्रेनें, मिलेगी राहत

  • ट्रेन संख्या 12204/03 अमृतसर से सहरसा
  • 12208/07 जम्मूतवी से काठगोदाम
  • 12212/11 आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर
  • 12218/17 चंडीगढ़ से कोचीवेली
  • 12280/79 न्यू दिल्ली से झांसी
  • 12406/05 हजरत निजामुद्दीन से भुसावल
  • 12410/09 हजरत निजामुद्दीन से रायगढ़
  • 12411/12 चंडीगढ़ से अमृतसर
  • 12422/21 अमृतसर से हजूर साहिब नांदेड़
  • 12444/43 आनंद विहार टर्मिनल से हल्दिया
  • 12450/49 चंडीगढ़ से मडगांव
  • 12470/69 जम्मूतवी से कानपुर सेंट्रल जंक्शन
  • 12484/83 अमृतसर से कोचीवेली
  • 12492/91 जम्मूतवी से बरौनी
  • 12497/98 नई दिल्ली से अमृतसर
  • 12488/87 आनंद विहार टर्मिनल से राधिकापुर
  • 14011/12 पुरानी दिल्ली से होशियारपुर
  • 14020/19 आनंद विहार टर्मिनल से अगरतला
  • 14033/34 पुरानी दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा
  • 14095/96 दिल्ली सराय रोहिल्ला से कालका
  • 14204/03 लखनऊ से वाराणसी
  • 22408/07 आनंद विहार टर्मिनल से वाराणसी
  • 14257/58 मंडुआडीह से नई दिल्ली
  • 14314/13 बरेली से लोकमान्य तिलक टर्मिनस
  • 14503/04 कालका से श्री माता वैष्णो देवी कटरा
  • 14524/23 अंबाला कैंट से बरौनी
  • 14612/11 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से गाजीपुर सिटी
  • 14616/15 अमृतसर से लाल कुंआ
  • 14624/23 दिल्ली सराय रोहिल्ला से छिंदवारा
  • 14631/32 देहरादून से अमृतसर
  • 14681/82 नई दिल्ली से जालंधर सिटी
  • 22404/03 नई दिल्ली से पुडुचेरी
  • 22406/05 आनंद विहार से भागलपुर
  • 22410/09 आनंद विहार से गया
  • 22412/11 आनंद विहार से नाहरलागुन
  • 22429/30 नई दिल्ली से पठानकोट
  • 22456/55 शिरडी से कालका
  • 22458/57 आंबअंदौरा से हजूर साहिब नांदेड़
  • 12438/37 हजरत निजामुद्दीन से सिकंदराबाद 

यह भी पढ़ें: Weekend lockdown: पंजाब में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, सीएम ने दिए वीकेंड लॉकडाउन के संकेत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.