Move to Jagran APP

Farmers Protest: किसानों के रेल आंदोलन से हरियाणा से चलने वाली 60 ट्रेनों पर असर, रुकेंगी स्‍टेशनों पर

Farmers Protest हरियाणा में भी किसान संगठन चार घंटे रेल ट्रैक जाम करेंगे और ट्रेनों का आवागमन रोकेंगे। हरियाणा से गुजरने वाली करीब 60 ट्रेनों पर इसका असर पडेगा। इनमें से 12 ट्रेनें इस दौरान हरियाणा में स्‍टेशनों पर खड़ी रहेंगी। अन्‍य ट्रेनें दूसरे राज्‍यों में रुकी रहेंगी।

By Sunil kumar jhaEdited By: Published: Thu, 18 Feb 2021 08:36 AM (IST)Updated: Thu, 18 Feb 2021 08:36 AM (IST)
Farmers Protest: किसानों के रेल आंदोलन से हरियाणा से चलने वाली 60 ट्रेनों पर असर, रुकेंगी स्‍टेशनों पर
Farmers Rail Roko Andolan : हरियाणा मेंं भी किसान ट्रेनों का आवागमन रोंकेंगे। (फाइल फोटो)

अंबाला/पानीपत, जेएनएन। farmers Rail Roko Andolan: हरियाणा में भी किसान संगठन दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक ट्रेनों का आवागमन रोकेंगे और रेल ट्रैकों को जाम करेंगे। किसानों के इस आंदोलन से हरियाणा से चलने और गुजरने वाली करीब 60 ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें से 12 ट्रेनें इस दौरान हरियाणा में होंगी और इनको विभिन्‍न स्‍टेशनों पर रोक कर रखा जाएगा। अन्‍य ट्रेनें दूसरे राज्‍यों में चार घंटे तक रुकी रहेंगी।

loksabha election banner

कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए आंदोलन कर रहे किसान आज दाेपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक रेल ट्रैक जाम करेंगे। इस आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त कर लिए हैं। 12 बजे से चार बजे तक चक्का जाम के दौरान हरियाणा से निकलने वाली 60 ट्रेनों की सूची तैयार कर ली गई है। हालांकि इन में से अधिकतर ट्रेनें पंजाब, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली और राजस्थान के स्टेशनों पर रोक ली जाएंगी। इस कारण हरियाणा में बारह ट्रेनें ही स्टेशनों पर खड़ी होंगी।

हरियाणा आने वाली 60 गाडि़यों में से महज 12 ही प्रदेश में होंगी प्रभावित

रेलवे ने भी यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए तैयारी कर ली है कि किस ट्रेन को कौन से स्टेशन पर रोकना है। बड़े स्टेशनों पर ही ट्रेनों को रोकने का फैसला लिया गया है, ताकि यात्रियों को खानपान की दिक्कत न हो। शाम चार बजे के बाद मालगाड़ी को दौड़ा कर रेल संचालन शुरू किया जाएगा। हरियाणा पुलिस ने वाटर कैनन, एंबुलेंस, आंसू गैस के गोले और फायर ब्रिगेड की जहां-जहां आवश्यकता है, वहां पर तैनात की जाएगी।

इस आदोलन में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जिला पुलिस की संयुक्त टीमें बना दी गई हैं। इसके लिए डीआरएम कार्यालय अंबाला में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां हर पल की जानकारी अपडेट होगी।

---------

ड्यूटी मजिस्ट्रेट किए गए नियुक्त

प्रदेश के जीआरपी के 16 थाने हैं। रेलवे एसपी संगीता कालिया ने जिला के सभी एसपी से बातचीत कर चक्का जाम से निपटने की तैयारी कर ली है। जिन स्टेशनों पर आंदोलन किया जाना है, वहां सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की दो-दो कंपनियां तैनात की जाएंगी, जबकि अन्य स्टेशनों पर सुरक्षा के लिहाज से एक-एक रिजर्व तैनात की गई हैं। जिला उपायुक्तों से संपर्क कर ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर लिए गए हैं।

---------

हरियाणा में 15 स्टेशनों पर आने वाली साठ ट्रेनों की सूची तैयार की है। पंद्रह स्टेशनों पर कौन-कौन से गाड़ी प्रभावित हो सकती है, इस लिस्ट में उन्हें चिन्हित किया है। हालांकि अधिकांश ट्रेनें हरियाणा में प्रवेश करने से पहले ही स्टेशनों पर रोक ली जाएंगी। लेकिन इन ट्रेनों के यात्री विभिन्न स्टेशनों पर प्रभावित होंगे।

कालका : कालका-शिमला फेस्टिवल एक्सप्रेस (04515) कालका से शिमला

चंडीगढ़ : पश्चिम एक्सप्रेस (02926) अमृतसर से बांद्रा, पश्चिम एक्सप्रेस (02925) बांद्रा से अमृतसर, सचखंड एक्सप्रेस (02715) नांदेड़ से अमृतसर

अंबाला : बीकानेर हरिद्वार एक्सप्रेस (04717) बीकानेर से हरिद्वार, कर्मा भूमि एक्सप्रेस (02407) न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर, पश्चिम एक्सप्रेस (02926) अमृतसर से बांद्रा

कुरूक्षेत्र : गीता जयंती एक्सप्रेस (08141) खजुराहो से कुरूक्षेत्र, पश्चिम एक्सप्रेस (02925) बांद्रा से अमृतसर, गीता जयंती एक्सप्रेस (01842) कुरूक्षेत्र से खजुराहो, सचखंड एक्सप्रेस (02715) नांदेड़ से अमृतसर, पश्चिम एक्सप्रेस (02926) अमृतसर से बांद्रा, बठिंडा एक्सप्रेस (04507) दिल्ली से फाजिल्का

करनाल : पश्चिम एक्सप्रेस (02925) बांद्रा से अमृतसर, सचखंड एक्सप्रेस (02715) नांदेड़ से अमृतसर, बठिंडा एक्सप्रेस (04507) दिल्ली से फाजिल्का, पश्चिम एक्सप्रेस (02926) अमृतसर से बांद्रा, गीता जयंती एक्सप्रेस (01842) कुरूक्षेत्र से खजुराहो

पानीपत : सचखंड एक्सप्रेस (02715) नांदेड़ से अमृतसर, पश्चिम एक्सप्रेस (02925) नांदेड़ से अमृतसर, बठिंडा एक्सप्रेस (04507) दिल्ली से फाजिल्का, जन शताब्दी एक्सप्रेस (02057) न्यू दिल्ली से ऊना, पश्चिम एक्सप्रेस (02926) अमृतसर से बांद्रा, गीता जयंती एक्सप्रेस (01842) कुरूक्षेत्र से खजुराहो

सोनीपत : ऊंचाहार एक्सप्रेस (04217) प्रयागराज से चंडीगढ़, पश्चिम एक्सप्रेस (02925) बांद्रा से अमृतसर, बठिंडा एक्सप्रेस (04507) दिल्ली से फाजिल्का, जन शताब्दी एक्सप्रेस (02057) न्यू दिल्ली से ऊना, पश्चिम एक्सप्रेस (02926) अमृतसर से बांद्रा, डीएमयू (74029)

फरीदाबाद : उत्कल एक्सप्रेस (02926) पुरी से हरिद्वार, केरला एक्सप्रेस (02625) तिरूवंतपुरम सेंट्रल से न्यू दिल्ली, मंगला एक्सप्रेस (2617) एरनाकुलम से हजरत निजामुद्दीन, जेहलम एक्सप्रेस (01078) जम्मूतवी से पुणे, उत्कल एक्सप्रेस (08478) हरिद्वार से पुरी, सचखंड एक्सप्रेस (02716) अमृतसर से नांदेड़, श्री वैष्णो देवी एक्सप्रेस (01450) कटड़ा से जबलपुर, राजधानी एक्सप्रेस (02431) न्यू दिल्ली से तिरूवंतपुरम, जन शताब्दी एक्सप्रेस (02060) हजरत निजामुद्दीन से कोटा, रेवा स्पेशल (02196) हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर, गोवा एक्सप्रेस (02780) हजरत निजामुद्दीन से वास्को-डी-गामा सभी ट्रेनें नॉन स्टॉप

गुरूग्राम : आला हजरत (04321) बरेली से भुज, आला हजरत (04322) भुज से बरेली, जयपुर स्पेशल (09731) जयपुर से दिल्ली एसआरएच, जम्मूतवी स्पेश्ल (04645) जैसलमेर से जम्मूतवी, जयपुर स्पेशल (09732) दिल्ली एसआरएच से जयपुर

रेवाड़ी : गंगानगर पैसेंजर गंगानगर से रेवाड़ी, फेस्अिवल स्पेशल (04312) भुज से बरेली, गंगानगर (04733) रेवाड़ी गंगानगर, फेस्अिवल (04311) बरेली से भुज, बीकानेर स्पेशल (02487) बीकानेर से दिल्ली एसआर

बहादुरगढ़ : एसवीडीके, जबलपुर (01450) एसवीडीके से जबलपुर, श्री गंगानगर (02472) दिल्ली से श्रीगंगानगर, दिल्ली, बठिंडा एक्सप्रेस (04731) दिल्ली से बठिंडा

रोहतक : जम्मूतवी एक्सप्रेस (01450) एसवीडीके से जबलपुर, इंटरसिटी (02471) श्रीगंगानगर से दिल्ली, इंटरसिटी (02472) दिल्ली से गंगानगर, किसान एक्सप्रेस (04731) दिल्ली से बठिंडा वाया हिसार

जींद : श्रीगंगानगर स्पेशल (02472) दिल्ली से गंगानगर वाया एनवीएन

हिसार : रेवाड़ी, गंगानगर एक्सप्रेस (04733) रेवाड़ी से श्रीगंगानगर, दिल्ली श्रीगंगानगर एक्सप्रेस (02472) दिल्ली से श्रीगंगानगर

-------

पूरी तरह से अलर्ट हैं : संगीता कालिया

एसपी जीआरपी (हरियाणा) संगीता कालिया ने कहा कि चक्का जाम की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट हैं। संवेदनशील स्टेशनों पर डीएसपी की तैनाती की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.