Food Canteen In Haryana: इन 127 कैंटीनों में महज 10 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन, मैप पर दिखाई देगी लोकेशन
हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने राज्य के श्रमिकों के लिए महज 10 रुपये में खाने की सुविधा शुरू कर दी है। इसके लिए सरकार ने 127 कैंटीन (Food Cante ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में श्रमिकों के लिए 127 कैंटीन शुरू कर दी गई हैं। इनमें श्रमिकों को सिर्फ 10 रुपये में भोजन मिलेगा। इससे सभी जिलों में कैंटीनों से रोजाना 27 हजार श्रमिकों को भोजन मिलेगा।
प्रदेश सरकार की ओर से श्रमिकों को सस्ता और पौष्टिक खाना उपलब्ध कराने के लिए गुरुग्राम में 31, फरीदाबाद में 15, सोनीपत और पानीपत में नौ-नौ, यमुनानगर और नूंह में पांच-पांच तथा करनाल, अंबाला और पंचकूला में चार-चार कैंटीन खोली गई हैं।
.jpg)
आवंटित स्थल तक वैन और ई-रिक्शा से पहुंचेगा भोजन
इन 127 कैंटीनों में से 52 बेस कैंटीन हैं, जिनमें रसोई की व्यवस्था है। यहां न केवल भोजन पकाया जाता है, बल्कि भोजन परोसा भी जाता है। शेष 75 कैंटीन केंद्रीय रसोई में पकाया जाने वाला भोजन प्रदान करेंगी। यहां से 39 वैन और नौ ई-रिक्शा द्वारा आवंटित स्थलों पर भोजन वितरित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Ambala News: वंदे भारत एक्सप्रेस में तीन बांग्लादेशियों के मिलने से मचा हड़कंप, पूछताछ के बाद हुआ बड़ा खुलासा
488 सदस्य कैंटीन संचालन में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि इन कैंटीन पर न केवल किफायती दामों पर भोजन उपलब्ध है, बल्कि यहां स्वयं सहायता समूहों से जुड़े सदस्यों को रोजगार भी मिला है। कैंटीनों से 52 स्वयं सहायता समूह जुड़े हुए हैं और इन समूहों के लगभग 488 सदस्य कैंटीन के संचालन में शामिल होंगे। कैंटीनों से प्रतिदिन लगभग 27 हजार श्रमिकों को भोजन मिलेगा। बेस कैंटीन रणनीतिक रूप से कार्यस्थलों और प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों के पास बनाई गई हैं।
नक्शे में दिखेगी कैंटीन की लोकेशन
श्रमिक अपने नजदीकी कैंटीन व मोबाइल कैंटीन यूनिट की लोकेशन का पता लगाने के लिए श्रम विभाग की वेबसाइट पर मोबाइल से भी देख सकते हैं। श्रम विभाग की वेबसाइट www.hrylabour.gov.in पर मैप (नक्शा) उपलब्ध है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।