Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: कर्मचारी और मजदूर संगठन 16 फरवरी को करेंगे राष्ट्रव्यापी हड़ताल, अपनी मांगों को लेकर सरकार को जारी करेंगे नोटिस

    By Sudhir Tanwar Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Sat, 27 Jan 2024 08:32 PM (IST)

    कर्मचारी और मजदूर संगठन 16 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल (Nationwide Strike in Haryana) करेंगे। इस हड़ताल के जरिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली और संविद ...और पढ़ें

    Hero Image
    कर्मचारी और मजदूर संगठन 16 फरवरी को करेंगे राष्ट्रव्यापी हड़ताल।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पुरानी पेंशन योजना की बहाली और ठेका कर्मियों को पक्का करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारी और मजदूर संगठन 16 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे। चंडीगढ़ में शनिवार को विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने सम्मेलन में हड़ताल की रणनीति बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 जनवरी को सरकारी मुख्यालय में दिया जाएगा नोटिस

    सम्मेलन के बाद अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने बताया कि पांच साल में पे रिवीजन, 18 महीने के बकाया डीए-डीआर, खाली पदों को भरने, निजीकरण पर रोक, नई पेंशन योजना की वापसी सहित सात सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे। 31 जनवरी को देशभर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए सरकार को हड़ताल का नोटिस दिया जाएगा।

    कर्मचारियों ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

    सम्मेलन में गत वर्ष बिजली कर्मचारियों की चंडीगढ़ में हुई हड़ताल के दौरान पदाधिकारियों पर दर्ज की गई एफआईआर सहित अन्य सभी प्रकार की उत्पीड़न की कार्रवाई को वापस न लेने की निंदा की गई। लांबा ने कहा कि पांच में से तीन राज्य में मिली जीत से उत्साहित होकर केंद्र सरकार ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली व आठवें पे कमीशन के गठन से इंकार कर कर्मियों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है।

    ये भी पढ़ें: Yamunanagar: हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में ग्रामीणों ने किया रोड जाम, आरोपी सहित प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज

    संविदा कर्मियों को नियमित और वेतन को लेकर उठाई मांग

    उन्होंने कहा कि देश में सरकारी विभागों एवं पीएसयू में 50 लाख से ज्यादा ठेका संविदा कर्मचारी काम कर रहे हैं। सरकार उन्हें न तो नियमित कर रही है और न ही उन्हें समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान कर रही है। हरियाणा में कौशल रोजगार निगम का गठन कर ठेका कर्मचारियों के रेगुलर होने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।

    ये भी पढ़ें: Ambala News: वंदे भारत एक्सप्रेस में तीन बांग्लादेशियों के मिलने से मचा हड़कंप, पूछताछ के बाद हुआ बड़ा खुलासा