Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'घर जाऊंगा, ठंडे पानी से नहाऊंगा फिर रोटी खाऊंगा', कारण बताओ नोटिस पर क्या बोले अनिल विज?

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 08:18 AM (IST)

    हरियाणा के बिजली परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने उनके खिलाफ भेजे गए कारण बताओ नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह मीडिया के माध्यम से जवाब नहीं देंगे बल्कि पार्टी को जवाब देंगे। विज ने कहा कि वह बेंगलुरु में थे और अभी वहां से लौटे हैं। उन्होंने कहा कि वह घर जाकर ठंडे पानी से नहाएंगे रोटी खाएंगे और फिर बैठकर जवाब लिखेंगे।

    Hero Image
    अनिल विज ने कारण बताओ नोटिस को लेकर बातचीत की है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के विरुद्ध बयानबाजी के आरोप में भेजे गए 'कारण बताओ नोटिस' पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अभी स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है।

    पहले ठंडे पानी से नहाऊंगा: विज

    तीन दिन की यात्रा के बाद बेंगलुरु से चंडीगढ़ पहुंचे हरियाणा के बिजली, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि कारण बताओ नोटिस मीडिया के माध्यम से मेरे संज्ञान में आया है। लेकिन इसका जवाब मैं मीडिया के माध्यम से नहीं दूंगा। मुझे पार्टी को जवाब देना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि मैं तीन दिन से बेंगलुरु में था। मैं अभी वहां से आया हूं। घर जाऊंगा। ठंडे पानी से नहाऊंगा। रोटी खाऊंगा। बैठकर मैं जवाब लिखूंगा और हाईकमान को भेजूंगा। मुझे नहीं पता कि क्या किसकी सहमति से हुआ है।

    यह भी पढ़ें- 'मेरे विरोधी से CM सैनी की दोस्ती...', तो इस वजह से मुख्यमंत्री से नाराज हैं अनिल विज

    सीएम सैनी और बडौली की मनोहर लाल से मुलाकात

    वहीं, इस बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मोहन लाल बडौली ने मंगलवार को दिल्ली पहुंचकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की।

    मनोहर लाल से मुलाकात के दौरान नायब सैनी और मोहन लाल बडौली के साथ प्रांतीय संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा भी मौजूद थे, जबकि जेपी नड्डा के साथ मुलाकात के लिए उनके साथ भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र नागर तथा फणीन्द्रनाथ शर्मा भी गये थे।

    जेपी नड्डा से मिलने के बाद सीएम ने शेयर किया पोस्ट

    भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से जो एक्स पर पोस्ट शेयर किया गया, उसमें कहा गया कि दिल्ली के चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर बधाई देने के साथ ही शहरी निकाय चुनाव और संगठनात्मक विषयों पर बातचीत हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष की ओर से अनिल विज प्रकरण में उन्हें पूरी जानकारी दी गई है। हालांकि, सीएम और बडौली ने मंगलवार को इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

    क्या लिखा गया था नोटिस में?

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के द्वारा कैबिनेट मंत्री अनिल विज को जारी किए गए नोटिस में लिखा गया कि अनिल विज जी, सूचित किया जाता है कि आपने हाल ही में पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिए हैं। यह गंभीर आरोप हैं और पार्टी की नीतियों तथा आंतरिक अनुशासन के खिलाफ है।

    आपका यह कदम ना केवल पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है, बल्कि यह उस समय पर हुआ है, जब पार्टी पड़ोसी राज्य में चुनाव के लिए अभियान चला रही थी। चुनावी समय में एक सम्मानित मंत्री पद वहन करते हुए इस प्रकार की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान होगा, यह जानते हुए आपने ऐसे बयान दिए, जो कि पूरी तरह अस्वीकार्य हैं।

    राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश अनुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। आपसे अपेक्षा की जाती है कि तीन दिनों के भीतर आप इस विषय पर लिखित स्पष्टीकरण दें।

    यह भी पढ़ें- बुरे फंसे अनिल विज, अपनी ही सरकार पर सवाल उठाना पड़ा महंगा; खतरे में पड़ सकता है मंत्रिपद