Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपासना नहीं पहुंची पूछताछ में शामिल होने, पुलिस को भेजा मेडिकल

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 16 Oct 2017 04:09 PM (IST)

    डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना आज पुलिस पूछताछ में शामिल होने के लिए नहीं पहुंची। उसने इसके लिए डीसीपी को मेडिकल भेजा है।

    विपासना नहीं पहुंची पूछताछ में शामिल होने, पुलिस को भेजा मेडिकल

    जेएनएन, पंचकूला। डेरा सच्चा सौदा चेयरपर्सन विपासना को पुलिस ने आज दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन विपासना जांच में शामिल होने के लिए पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुई। विपासना ने मेडिकल भेजकर कहा कि वह आज पुलिस के समक्ष पेश नहीं हो सकती। पुलिस उपायुक्त मनवीर सिंह ने बताया कि विपासना को जल्द ही अगली तारीख में बुलाने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आज विपासना से डेरा प्रमुख की बेनामी संपत्तियों से जुड़े सवाल पूछने की योजना बनाई थी, लेकिन उसके न आने से पुलिस प्रश्नों को लेकर बैठी रही। बता दें कि पुलिस डेरे से जुड़ी संपत्तियों की जानकारी पुलिस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तक भी पहुंचा रही है।  इससे पहले ईडो को पुलिस एक हार्ड डिस्क भी सौंपी जा चुकी है, जिसमें डेरे की संपत्तियों का ब्योरा है। ईडी डेरा प्रमुख, हनीप्रीत और विपासना सहित अन्य की बैंक डिटेल, लेन देन सहित अन्य रिकॉर्ड भी इडी खंगालेगी। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर ईडी ने डेरा प्रमुख के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं शुरू की है।

    यह भी पढ़ेंः साजिश : गुरमीत को विदेश भगाने के बाद साथ रहना चाहती थी हनीप्रीत

    डेरा प्रमुख को अपनी संपत्तियां दान करने वालों की जान भी आफत में फंसी हुई है। ऐसे काफी लोग हैं, जिन्होंने डेरे को अपनी संपत्तियां दान कर रखी है। अब इन्हें खतरा सता रहा है कि कहीं ईडी और सीबीआइ के शिकंजे में उनकी भी संपत्ति न जब्त कर ले।

    यह भी पढ़ेंः हनीप्रीत से पंचकूला में हुई पूछताछ का ब्योरा मांगेगी सिरसा पुलिस