Panchkula Accident: पंचकूला में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार थार की टक्कर से युवती की मौत
पंचकूला में एक दर्दनाक हादसे में 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई। सेक्टर 20 के पास तेज रफ्तार थार गाड़ी ने फुटपाथ पर चल रही ऋचा को टक्कर मार दी। इसके बाद पीछे से आ रही स्विफ्ट कार भी थार से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल ऋचा को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जागरण संवाददाता पंचकूला। पंचकूला में तेज रफ्तार एक थार ने फुटपाथ पर पैदल जा रही एक युवती को टक्कर मार दी और इसके साथ ही थार के पीछे आ रही तेज रफ्तार एक स्विफ्ट भी थार से टकरा गई। इस हादसे में 22 वर्षीय युवती ऋचा बुरी तरह से घायल हो गई। जिसकी चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डी-मार्ट में जॉब करती थी मृतका
हादसा बीती शाम कालका-जीरकपुर हाईवे पर सेक्टर 20 के नजदीक हुआ। पुलिस को दी शिकायत में मृतक युवती के पिता सोहन लाल ने बताया कि उसकी बेटी ऋचा ढकोली जीरकपुर में डी-मार्ट में जॉब करती थी।
कल शाम को जब कह जॉब से छुट्टी करके घर जा रही थी तो सेक्टर 20 के नजदीक हाईवे पर फुटपाथ पर पैदल जाते हुए कालका की तरफ से तेज रफ्तार में आती हुई एक थार गाडी नंबर पीबी-65-बीजे-9446 ने फुटपाथ पर उसको जोरदार टक्कर मार दी।
थार से टकराई स्विफ्ट कार
इसी दौरान थार के पीछे आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट गाडी नंबर एचपी-14बी-1942 भी आकर एक्सीडेंट हुई इस थार के साथ टकरा गई और दोनों की चपेट में आई उसकी बेटी ऋचा बुरी तरह से घायल हो गई। हादसे की सूचना पाकर पंचकूला पुलिस मौके पर पहुंची।
इलाज के दौरान हो गई मौत
घायल युवती को पंचकूला सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई में देर रात इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती के सिर में गंभीर चोट आई थी।
युवती ऋचा के पिता सोहन लाल ने बताया कि जब घायल अवस्था में ऋचा को पंचकूला अस्पताल लेकर जाया गया तो दो महिलाएं भी साथ थी और हो सकता है कि वो थार में सवार महिलाएं ही हों लेकिन अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
ऋचा का परिवार और उसकी संघर्ष भरी जिंदगी
ऋचा पंजाब के जीरकपुर स्थित ढकोली की रहने वाली थी और डी मार्ट में प्राइवेट जॉब कर रही थी। वह बीए की पढ़ाई भी कर रही थी। ऋचा के परिवार के आर्थिक हालात कमजोर हैं। उसके पिता सोहन लाल सब्जी मंडी में ठेला लगाते हैं और घर की आर्थिक मदद के लिए ऋचा ने नौकरी करना शुरू किया था।
पिता सोहन लाल ने रोते रोते बताया कि ऋचा कहती थी कि पापा मैं आपका बड़ा बेटा हूं और मैं अपनी पढ़ाई प्राइवेट कर लुंगी और नौकरी करके मैं आपकी घर चलाने सहायता करूंगी। सोहन लाल ने बताया कि ऋचा कहती थी कि अपने भाई युवराज को अच्छी पढ़ाई करवानी है ताकि वो बड़ा आदमी बन कर घर की गरीबी काट दे।
ऋचा का छोटा भाई युवराज, जो 8वीं कक्षा में पढ़ता है, अब मां-बाप के साथ अकेला रह गया है। उनका परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के गांव सीमा बस्ती का रहने वाला है।
स्थानीय पार्षद ने की परिवार की मदद
ढकौली जीरकपुर वार्ड नंबर 8 के पार्षद धरमिंदर ने थाने पहुंचकर पीड़ित परिवार की मदद की और प्रशासन से जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थार को कोई महिला चला रही थी हालांकि पुलिस अभी जांच कर रही है कि गाडी चलाने वाला कौन था और क्या स्विफ्ट और थार हाई वे पर रेस लगा रहे थे यह भी पुलिस जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।