Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar Accident: जालंधर में थार और बस में भीषण टक्कर, 3 बार पलटी गाड़ी; बाल-बाल बचे लोग

    Road Accident in Jalandharजालंधर के लम्मा पिंड चौक फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार थार कार और बस के भीषण टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट में थार गाड़ी बेकाबू होकर हाईवे पर पलट गई। हादसे में थार सवार दो भाई बाल-बाल बच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को हटाया और जाम खुलवाया। एक्सीडेंट के बाद जांच जारी है।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 17 Mar 2025 12:42 PM (IST)
    Hero Image
    जालंधर में थार और बस में हुई भीषण टक्कर (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। Road Accindent in Jalandhar: जालंधर लम्मा पिंड चौक फ्लाईओवर पर करतार बस वह थार की टक्कर हो गई, जिसमें थार बेकाबू होकर हाईवे पर पलट गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तार गाड़ी तीन बार पलटी। थार सवार दो भाई बाल बाल बच गए। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर एस एस एफ (सड़क सुरक्षा फोर्स) व थाना रामा मंडी की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को हाइवे से हटवा कर जाम खुलवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवांशहर जा रहे थे कार सवार

    थार चालक अमृतसर निवासी हरसिमरत सिंह ने बताया कि वह अपने भाई के साथ अमृतसर से नवांशहर जा रहा था। जैसे ही वह लम्मा पिंड फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचा तो बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गाड़ी पलट गई। वह और उसका भाई बाल बाल बच गये। लोगों ने दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला।

    बस चालक दसुआ निवासी बलजिंदर सिंह ने बताया की थार की स्पीड ज्यादा होने से बेकाबू होकर उनकी बस से टकरा गई। दोनों चालक आपस में उलझने लगे तो मौके पर पहुंची‌ पुलिस ने दोनों को शांत करवा वाहनों को हाईवे से हटवाया और जाम खुलवाया। थाना राम मंडी की पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

    मुक्तसर- बठिंडा रोड पर भी हुआ था हादसा

    वहीं, बीते शुक्रवार मुक्तसर-बठिंडा रोड पर जेडी कॉलेज के पास देर रात स्विफ्ट कार और स्कॉर्पियो गाड़ी के बीच आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में मुक्तसर कोर्ट के एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था।

    उधर, स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार चार लोगों को मामूली खरोंचे आई थी। वहीं हादसे के बाद दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। मृतक की पहचान अमित कुमार निवासी बठिंडा और घायल सरबजीत सिंह वासी मुक्तसर के रूप में हुई है। दोनों मुक्तसर की सेशन कोर्ट में कर्मचारी हैं।

    मोटरसाइकिल सवार की हुई थी मौत

    एक दूसरी घटना शाहकोट-मोगा नेशनल हाईवे पर सतलुज दरिया के पुल गांव चक बामनिया के नजदीक बुधवार दोपहर को हुई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल तथा स्कूटी की टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। हादसे में स्कूटी सवार दंपती गंभीर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार जोगिंदर सिंह निवासी गांव चक बामनिया (शाहकोट) मोटरसाइकिल पर शाहकोट से अपने गांव चक बामनिया जा रहा था।

    ये भी पढ़ें- अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड से हमला करने वाले आतंकी का एनकाउंटर, CCTV फुटेज में दिखे थे हमलावर

    ये भी पढ़ें- Sangrur News: गंजापन दूर करने की चाहत पड़ी भारी, कैंप में जाकर लगवाया तेल, 20 लोगों की आंखों में हो गया इन्फेक्शन