Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Black Film On Car: सावधान! वाहनों के शीशे पर लगाई ब्लैक फिल्म, पुलिस चालान काटकर लगाएगी इतना जुर्माना

    Updated: Sat, 30 Mar 2024 05:04 PM (IST)

    हरियाणा में वाहनों के शीशे पर ब्लैक फिल्म (Black Film On Car) लगाकर घूमने वालों पर पुलिस सख्ती बरतने वाली है। हरियाणा सरकार इस पर एक से सात अप्रैल के बीच विशेष अभियान चलाएगी। इस मामले में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि हरियाणा पुलिस ऐसे वाहनों पर चालान करेगी। साथ ही ऐसे वाहन चालकों पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

    Hero Image
    वाहनों के शीशे पर लगाई ब्लैक फिल्म, पुलिस चालान काटकर लगाएगी इतना जुर्माना (सांकेतिक)।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में वाहनों के शीशे पर ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल करने वाले सावधान हो जाएं। हरियाणा पुलिस द्वारा एक से सात अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत ऐसे वाहन चालकों के चालान किए जाएंगे।

    गाड़ियों के शीशे ब्लैक फिल्म लगाने पर होगी कार्रवाई

    पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि हरियाणा पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर शिकंजा कसने जा रही है जो गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाकर घूमते हैं। गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाना यातायात नियमों के खिलाफ है। पुलिस ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से निपटेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस हजार रुपये तक हो सकता जुर्माना

    ऐसे वाहन चालकों को नियमानुसार, 10 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। इस बारे में प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा पुलिस उपायुक्तों को निर्देश जारी किए गए हैं। विशेष अभियान को लेकर संबंधित क्षेत्रों के डीएसपी तथा एसीपी को इंचार्ज लगाया गया है जिनकी मॉनिटरिंग संबंधित पुलिस अधीक्षकों तथा पुलिस उपायुक्तों द्वारा जाएगी।

    ये भी पढ़ें: Toll Tax Price Hike: आम जनता की जेब पड़ने वाला है असर, मय्यड़ टोल पर पांच रुपये बढ़ाने का फैसला; विरोध शुरू

    ऑनलाइन और ऑफलाइन होंगे चालान

    डीजीपी ने कहा कि सभी लोगों को चाहिए कि वे यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करें और इनका उल्लंघन न करें। यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से चालान किए जाएंगे। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि यदि कोई भी वाहन चालक बुलेट पटाखा बजाते या गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म लगाए हुए पाया जाता है तो इसकी सूचना हरियाणा-112 पर अवश्य दें ताकि उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा सके।

    ये भी पढ़ें: Chandigarh News: छह साल से HC के चक्कर काट रहे बॉक्सर मनोज कुमार, सरकार से मांगा खेल कोटे से भर्ती हुए DSP का रिकॉर्ड