Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में भर्ती प्रक्रिया में तेजी, TGT-FSL समेत कई परीक्षाओं के जल्द आएंगे परिणाम; HSSC के सालभर का लेखा-जोखा

    हरियाणा में नए साल में भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) चतुर्थ श्रेणी (ग्रुप डी) और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की भर्तियों के परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने यह जानकारी दी है। सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) को लेकर भी सरकार ने नए नियमों को मंजूरी दे दी है।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 30 Dec 2024 10:47 PM (IST)
    Hero Image
    हरियाणा में TGT-FSL के जल्द आएंगे परिणाम।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में नए साल में जहां नए रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी, वहीं पहले से चल रही भर्ती प्रक्रिया के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। सबसे पहले प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी ), चतुर्थ श्रेणी (ग्रुप डी) तथा फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की भर्तियों के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने सोमवार को मीडिया के समक्ष आयोग के सालभर के कार्यों का लेखा-जोखा साझा किया।

    एचएसएससी चेयरमैन ने प्रदेश भर से आ रही खबरों के आधार पर रविवार को अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से युवाओं से सवाल पूछने के लिए कहा था। 24 घंटे में उन्हें चार हजार युवाओं के सवाल मिले।

    सोमवार को मीडिया के माध्यम से इन सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को आयोग का पूरी तरह से गठन किया गया था। इसके बाद आयोग को काम करने के लिए 57 दिन का समय मिला।

    इस अवधि में 28 परीक्षाओं का आयोजन किया गया तथा 88 हजार युवाओं का शारीरिक मापतौल परीक्षण (पीएमटी) व शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) आयोजित किया गया। पहली बार 24 हजार भर्तियों का परिणाम एक साथ निकाला गया।

    फायर ब्रिगेड का मामला विचाराधीन

    फायर ब्रिगेड की भर्तियों को लेकर छिड़े विवाद पर हिम्मत सिंह ने कहा कि यह मामला फायर ब्रिगेड महानिदेशक के पास विचाराधीन है। आयोग के प्रतिनिधि बैठकों में अपना पक्ष रखते हैं। महानिदेशक द्वारा स्वीकृति प्रदान करते ही फायर ब्रिगेड भर्तियों के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

    उन्होंने बताया कि उनके 57 दिनों के कार्यकाल में 36 हजार तो पूरे साल में 56 हजार 830 युवाओं को नौकरियां प्रदान की गई हैं। सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) को लेकर सरकार द्वारा नए नियमों को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इसकी अधिसूचना आयोग के पास आते ही सीईटी का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।

    तृतीय और चतुर्थ श्रेणी नौकरियों में बाहरी राज्यों के लगे सिर्फ 203 युवा

    हरियाणा में विपक्षी दलों द्वारा बाहरी युवाओं को भर्ती करने के आरोपों को खारिज करते हुए आयोग चेयरमैन ने कहा कि ग्रुप सी में 137 तथा ग्रुप डी में बाहरी राज्यों के केवल 66 युवा भर्ती हुए हैं। प्रदेश में ऐसा कोई कानून नहीं है, जिसके तहत बाहरी युवाओं की भर्तियों में आवेदन पर रोक है।

    सतनाली गांव के लगे सर्वाधिक युवा

    गांव भर्ती हुए युवा

    सतनाली (महेंद्रगढ़) -44

    पाई (कैथल) -29

    डीघ (कैथल) -22

    चांग (भिवानी) -27

    धनाना (भिवानी) -22

    दिनौद (भिवानी) -22

    भूना (फतेहाबाद) -26

    गोरखपुर (फतेहाबाद) -24

    दुबलधन (झज्जर) -24

    पाबड़ा (हिसार) -24

    बरवाला (हिसार) -23

    दनौदा कलां (जींद) -22

    हिसार के लगे सर्वाधिक युवा

    जिला -भर्ती युवा

    हिसार -2636

    भिवानी -2181

    जींद -2117

    महेंद्रगढ़ -2036

    सोनीपत -1514

    रेवाड़ी -1512

    रोहतक -1453

    झज्जर -1363

    कैथल -1229

    चरखी दादरी -990

    सिरसा -931

    फतेहाबाद -912

    पानीपत -899

    करनाल -844

    पलवल -666

    कुरुक्षेत्र -535

    गुरुग्राम -498

    यमुनानगर -465

    अंबाला -353

    फरीदाबाद -266

    मेवात -232

    पंचकूला -128