Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा: गर्मी छुट्टी खत्म, मंगलवार से खुलेंगे स्कूल; 5 जुलाई PTM में होगा गृह कार्य का मूल्यांकन

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 08:26 PM (IST)

    हरियाणा में आज ग्रीष्मकालीन अवकाश का अंतिम दिन है और कल से सभी स्कूल फिर से खुलेंगे। राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में 5 जुलाई को तीसरी से पाँचवीं कक्षा के छात्रों के लिए अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान छात्रों और अभिभावकों के लिए कई मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। पीटीएम का मुख्य उद्देश्य छात्रों की कमियों को दूर करना है।

    Hero Image
    हरियाणा: गर्मी छुट्टी खत्म, मंगलवार से खुलेंगे स्कूल। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में आज सोमवार को स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश का आखिरी दिन है। मंगलवार से सभी स्कूल पूर्व की भांति खुलेंगे। सभी राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में तीसरी से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए पांच जुलाई को अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिभावक-शिक्षक संवाद से पहले मटका दौड़, नींबू दौड़, तीन पैर दौड़, म्यूजिकल चेयर और रस्साकशी जैसी प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी जिसमें छात्रों के साथ ही अभिभावक भी शामिल होंगे। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है।

    प्राथमिक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विद्यार्थियों को गृहकार्य दिया गया था। इस गृहकार्य को इस प्रकार तैयार किया गया था कि विद्यार्थियों को ऐसे अनुभव-आधारित कार्यों के अवसर मिले, जिनसे न केवल उन्हें वास्तविक जीवन से जुड़ने का मौका मिला, बल्कि उनकी रचनात्मकता, स्वायत्तता और जिज्ञासा को भी प्रोत्साहन मिला।

    इस गतिविधि को परिवार के बड़े सदस्यों के सहयोग से पूरा करना था, ताकि अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी को विद्यार्थियों की शिक्षा में बढ़ावा दिया जा सके। इसके मद्देनजर पांच जुलाई को राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में पीटीएम का आयोजन किया जाएगा।

    इस दिन स्कूलों में कोई शैक्षिक गतिविधि नहीं होगी। पीटीएम की मानिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए सभी क्लस्टर मुखिया, बीआरपी और एबीआरसी एक-एक विद्यालय का दौरा करेंगे और पीटीएम के दौरान अभिभावकों से बातचीत करेंगे। मानिटरिंग के बाद दिए गए गूगल फार्म को भरेंगे। प्रत्येक विद्यालय के मुखिया को पीटीएम आयोजित करने के बाद क्लस्टर मुखिया को एक रिपोर्ट भेजनी होगी।

    पीटीएम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की खामियों को दूर कर उनकी विषयों में पकड़ मजबूत करना है। बैठक में यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि अभिभावकों ने बच्चों के साथ किस प्रकार की गतिविधियों में भाग लिया है और वे किस तरह से बच्चों के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं।