IAS की बेटी से छेड़छाड़ः बराला पर भाजपा हाईकमान खफा, राहुल ने भी किया ट्वीट
बेटे के कारण भाजपा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बराला ने दिल्ली में पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात कर स्थिति साफ की ...और पढ़ें

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा के सीनियर आइएएस की बेटी के साथ हुए छेडछाड़ प्रकरण में किरकिरी होने से भाजपा हाईकमान सख्त नाराज है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को दिल्ली तलब कर लिया है।
बराला ने रविवार देर शाम दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन रामलाल, प्रदेश प्रभारी अनिल जैन और राष्ट्रीय महासिचव कैलाश विजय वर्गीय से मुलाकात की। बराला ने इन तीनों नेताओं के समक्ष न केवल पूरे प्रकरण में अपनी स्थिति साफ की, बल्कि तथ्यों से भी अवगत करवाया।
दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में ट्वीट कर अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। भाजपा के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के बेेटे विकास बराला के कारण पार्टी की छवि को हुए आघात से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी नाराज बताए जाते हैं। भाजपा के सांसद राजकुमार सैनी ने भी बराला से इस्तीफा मांगा है।
आइएएस एसोसिएशन की बैठक आज
उधर 1986 के आइएएस अधिकारियों की एसोसिएशन ने इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखाने का फैसला लिया है। हरियाणा की आइएएस एसोसिएशन ने भी इस मामले में मोर्चा खोल लिया है और पीडि़त पक्ष के साथ खड़े होने की तैयारी में हैं। इस एसोसिएशन की सोमवार को बैठक हो सकती है। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि बैठक कहां होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।