Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण की कहानी है बेहद रोचक, लागत सुनकर चौंके थे नितिन गड़करी; कल होगा उद्घाटन

    हरियाणा के द्वारका एक्सप्रेस-वे का सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण की कहानी भी बेहद रोचक है। दरअसल सीएम मनोहर लाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से इस एक्सप्रेस को बनाने का अनुरोध किया जिस पर केंद्रीय मंत्री गड़करी ने इसको बनाने की लागत पूछी लेकिन प्रोजेक्ट की हामी भरने के बाद नितिन गड़करी खुद अचंभित हो गए।

    By Anurag Aggarwa Edited By: Deepak Saxena Updated: Sun, 10 Mar 2024 04:28 PM (IST)
    Hero Image
    द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण की कहानी है बेहद रोचक, कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के गुरुग्राम में खेड़की दौला टोल प्लाजा के नजदीक से लेकर दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने तक 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण की कहानी बेहद दिलचस्प है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से इस द्वारका एक्सप्रेस के निर्माण का अनुरोध किया था। तब नितिन गड़करी ने मनोहर लाल से पूछा था कि इस द्वारका एक्सप्रेस वे के बनने पर कितनी लागत आ सकती है। मुख्यमंत्री ने उस समय जवाब दिया कि 100 से 200 करोड़ रुपये की लागत संभव है। केंद्रीय मंत्री नितिनत गड़करी ने इस प्रोजेक्ट को पूरा कराने की हामी भर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोहर लाल की बात सुनकर चौंके नितिन गड़करी

    नितिन गड़करी जब अपने दफ्तर पहुंचे और अधिकारियों से प्रोजेक्ट बनाने को कहा तो पता चला कि लागत तो करीब सात हजार करोड़ रुपये आने वाली है। इतनी लागत के प्रस्तावित होने के बाद गड़करी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात की और उन्हें बताया कि आप तो 100 से 200 करोड़ रुपये कह रहे थे, लेकिन लागत सात हजार करोड़ रुपये आने वाली है।

    मनोहर लाल ने जवाब दिया कि अब तो आप जनता से वादा कर आए हैं। देख लीजिये क्या करना है। नितिन गड़करी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि आपकी बात बिल्कुल ठीक है। मैंने जनता से वादा कर लिया। अब लागत चाहे कितनी भी आए, द्वारका एक्सप्रेस-वे बनकर रहेगा।

    10 फीसदी बचा एक्सप्रेस-वे का काम

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह किस्सा अपने गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान नूंह-गुरुग्राम में लोगों के बीच साझा किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को द्वारका एक्सप्रेस-वे के गुरुग्राम भाग की शुरुआत करने वाले हैं। दिल्ली में पड़ने वाले हिस्से का निर्माण भी केवल 10 प्रतिशत बाकी है। अगले दो से तीन महीने में निर्माण कार्य पूरा हो जाने की उम्मीद है। निर्माण पूरा होने से पहले भी दिल्ली इलाके में द्वारका एक्सप्रेस-वे का उपयोग किया जा सकेगा। इसके लिए टनल के ऊपर साइड से आने-जाने की व्यवस्था कर दी गई है।

    ये भी पढ़ें; Yamunanagar News: रेलवे लाइन पार करते समय मोबाइल पर कर रहा था बात, तभी हुआ कुछ ऐसा चली गई जान; परिजन ने की ये अपील

    20 मिनट में मानेसर से पहुंचेंगे द्वारका

    द्वारका एक्सप्रेस-वे के चालू होते ही 20 मिनट में गुरुग्राम के मानेसर से दिल्ली के द्वारका तक पहुंचना आसान होगा। फिलहाल एक घंटे से अधिक समय लगता है। जाम लगने पर डेढ़ से दो घंटे भी लग जाते हैं। दिल्ली के जनकपुरी, प्रीतमपुरा एवं रोहिणी इलाके में भी कम समय में पहुंचा जा सकेगा।

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वह इच्छा भी जाहिर की, जो उन्होंने मनोहर लाल के समक्ष व्यक्त की है। मोदी ने गुरुग्राम के साथ-साथ फरीदाबाद, नूंह, पलवल और सोनीपत संसदीय क्षेत्र के लोगों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया है। इस दिन मोदी 18 किलोमीटर लंबा रोड शो कर सकते हैं। मनोहर लाल का कहना है कि पीएम मोदी का हरियाणा के प्रति विशेष लगाव है। एक महीने के भीतर यह दूसरा अवसर जब प्रधानमंत्री 11 मार्च को हरियाणावासियों से रूबरू होंगे।

    सोमवार को सड़क मार्ग से होगा पीएम का गुरुग्राम आगमन

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को गुरुग्राम में अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सड़क मार्ग से होते हुए बजघेड़ा बॉर्डर पर हरियाणा सीमा में प्रवेश करेंगे। वहां हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अन्य विशिष्टजन द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री गांव बसई के नजदीक ही द्वारका एक्सप्रेस-वे पर नागरिकों का अभिवादन स्वीकार कर द्वारका एक्सप्रेस वे के चार लेयर ट्रंपेट हिस्से का पैदल निरीक्षण करेंगे।

    इसके उपरांत प्रधानमंत्री सेक्टर 84 में द्वारका एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कर उपस्थित जनमानस को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री के अवलोकन के लिए आयोजन स्थल पर द्वारका एक्सप्रेस वे पर आधारित और हरियाणा में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट की विकास गाथा पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

    ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: राजनैतिक समीकरणों के कारण भाजपा नहीं देगी जजपा को भिवानी और हिसार, इस सीट पर बन सकती है सहमति