Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Board Exam Paper Checking: शिक्षक इतिहास का, पेपर चेक करने को दिया हिंदी का

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 10 Apr 2020 09:40 PM (IST)

    शिक्षक इतिहास का ड्यूटी लगा दी हिंदी की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने में। जिन अध्यापकों ने पिछले आठ-दस साल से जो विषय नहीं पढ़ाए हैं उन्हें वही चेकिंग के ल ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Board Exam Paper Checking: शिक्षक इतिहास का, पेपर चेक करने को दिया हिंदी का

    जेएनएन, चंडीगढ़। शिक्षक इतिहास का, ड्यूटी लगा दी हिंदी की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने में। जिन अध्यापकों ने पिछले आठ-दस साल से जो विषय नहीं पढ़ाए हैं, उन्हें वही चेकिंग के लिए दे दिए गए। नियमानुसार केवल वही पेपर चेक करने के लिए दिए जा सकते हैं, जिन्हें शिक्षक तीन साल से पढ़ा रहे हों। कई शिक्षकों की ड्यूटी दो-दो जगह लग गई तो कहीं वर्क फ्राम होम (Work from Home) के बावजूद शिक्षकों को दूसरे जिलों में भेजने के फरमान जारी हो गए।

    हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की पेपर चेकिंग में खामियां उजागर करने के बाद बोर्ड प्रशासन अब इन्हें दुरुस्त करने में लग गया है। कुछ अध्यापक ऐसे हैं जिन्हें स्वयं या उनके रिश्तेदारों में कोरोना वायरस के लक्षण के कारण क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। वहीं, कुछ प्राध्यापकों की ड्यूटी डोर-टू-डोर सर्वे में लगाई हुई है। इसके बावजूद इन शिक्षकों की ड्यूटी पेपर चेक करने में भी लगा दी गई।

    हसला के प्रेस सचिव अजीत चंदेलिया ने बताया कि ऐसे टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) की भी ड्यूटी लगी है जिन्होंने दसवीं कक्षा को कभी नहीं पढ़ाया। इसके अलावा कई अध्यापक ऐसे भी हैं जिनकी ड्यूटी उनके विषयों में न लगाकर दूसरे विषयों में लगा दी गई है। कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें पोस्टिंग वाले जिले के बजाय किसी अन्य जिले में भेजा जा रहा।

    वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि जो अध्यापक लॉकडाउन के कारण उपस्थित नहीं हो सकते, वह अपने गृह जिलों में ही प्रश्न पत्रों के बंडल उठा सकते हैं। बोर्ड सचिव ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दूसरे कार्यों में लगे शिक्षकों की ड्यूटी पेपर चेकिंग में न लगाएं। साथ ही ऐसे शिक्षकों की भी जानकारी मांगी है जिनकी ड्यूटी फिलहाल परीक्षा चेकिंग में नहीं लग पाई है। इन शिक्षकों को भी मार्किंग के काम में लगाया जाएगा। कोरोना के चलते प्रदेश में इस साल शिक्षकों से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच घर पर ही कराई जा रही है।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें