Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के 21 राजनीतिक दलों का रद होगा रजिस्ट्रेशन, आखिर क्या है वजह?

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 11:46 PM (IST)

    हरियाणा में चुनाव आयोग 21 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की तैयारी कर रहा है। इन दलों को पिछले छह सालों से किसी भी चुनाव में भाग न लेने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सुनवाई के लिए अवसर दिया गया था लेकिन कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुआ।

    Hero Image
    हरियाणा में 21 गैर-मान्यता प्राप्त दलों का रजिस्ट्रेशन रद करने की तैयारी है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के 21 गैरमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन रद करने की तैयारी है। छह साल से किसी भी चुनाव में शामिल नहीं होने के कारण चुनाव आयोग ने इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

    हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए श्रीनिवास ने बताया कि आयोग की हिदायतों अनुसार प्रदेश के 21 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा पिछले छह वर्षों में किसी भी चुनावी गतिविधि में भाग न लेने के वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटिस के माध्यम से इन 21 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को आवश्यक कागजात जमा करवाने तथा सुनवाई के लिए 22 व 23 जुलाई को अवसर प्रदान किया गया था, परंतु उक्त दोनों तिथियों को इन 21 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों का कोई भी प्रतिनिधि सुनवाई हेतु उपस्थित नहीं हुआ।

    उन्होंने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल, जिन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया, उनमें अपना राज फ्रंट झज्जर, हरियाणा स्वतन्त्र पार्टी झज्जर, राष्ट्रीय बुजुर्ग शक्ति पार्टी झज्जर, भारत (इन्टीग्रेटीड) रक्षक दल गुडगांव, भारतीय जन हित विकास पार्टी गुडगांव , गुड़गांव रेजिडेन्ट पार्टी गुड़गांव, हिन्द समदर्शी पार्टी गुड़गांव, कर्मा पार्टी गुड़गांव, मेरा गांव मेरा देश पार्टी गुड़गांव, नेशनल जनहित कांग्रेस (एबी)गुड़गांव, समरस समाज पार्टी गुड़गांव, टोटल विकास पार्टी गुड़गांव, जनता उदय पार्टी फरीदाबाद, बेरोजगार आदमी अधिकार पार्टी फरीदाबाद, राष्ट्रीय आर्य राज सभा रोहतक, सेवा दल रोहतक, लोक परिवर्तन पार्टी (डीसी)पानीपत, हरियाणा जनरक्षक दल सोनीपत, हरियाणा कान्ति दल कुरूक्षेत्र,राष्ट्रीय कर्मयोग पार्टी, करनाल और सुशासन पार्टी, भिवानी शामिल हैं।