हरियाणा: पुलिस कॉन्स्टेबल के 5600 पदों सहित ग्रुप-3 के 8653 पद की भर्ती रद, HSSC ने लिया वापस; ये युवा होंगे पात्र
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस कांस्टेबल समेत 8653 तृतीय श्रेणी पदों की भर्ती रद्द कर दी है। सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के बाद इन पदों को दोबारा विज्ञापित किया जाएगा जिसके लिए पहले आवेदन कर चुके युवा भी पात्र होंगे। सरकार ने सीईटी नियमों में संशोधन करके ज्यादा युवाओं को मौका देने का फैसला किया है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने पुलिस कांस्टेबल के 5600 पदों सहित तृतीय श्रेणी के 8653 पदों की भर्ती प्रक्रिया को रद कर दिया है। सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के बाद फिर से इन पदों को पुनर्विज्ञापित किया जाएगा। पूर्व में आवेदन कर चुके सभी युवा पुनर्विज्ञापित पदों के लिए पात्र होंगे।
एचएसएससी ने बुधवार को भर्ती विज्ञापन वापस लेने की अधिसूचना जारी कर दी। आयोग ने भर्तियां रद करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि जो उम्मीदवार पहले से जारी विज्ञापनों के अनुसार पात्र थे, उन्हें दोबारा विज्ञापित पदों के लिए पात्र माना जाएगा। कुल 15 ग्रुपों की भर्तियों को वापस लिया गया है।
पिछले साल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इन भर्तियों को निकाला गया था। पुलिस भर्ती का विज्ञापन 14 अगस्त 2024 और माउंटेड आर्म्ड पुलिस सिपाही भर्ती का विज्ञापन 15 अगस्त 2024 को जारी किया गया था।
इसके अलावा ग्रुप सी के फारेस्टर, ड्राफ्ट मैन सिविल, नेटवर्क असिस्टेंट, आटो डीजल मैकेनिक, फिटर, प्रेस मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन इलेक्ट्रिकल, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, असिस्टेंट आर्कियोलाजिस्ट, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की भर्ती की अधिसूचना सितंबर 2024 में जारी की गई थी।
इन भर्तियों को लेकर विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाए गए थे। अब सरकार ने सीईटी नियमों में भी संशोधन कर दिया है, जिसके अनुसार चार गुना के बजाय 10 गुना युवा इन भर्तियों के लिए शार्टलिस्ट किए जाएंगे।
सरकार चाहती है कि इन भर्तियों के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को शामिल होने का मौका मिल सके। इसलिए प्रदेश सरकार ने इन भर्तियों को वापस लेकर दोबारा से विज्ञापन निकालने की तैयारी की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।