Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Job Vacancy: हरियाणा में 443 पदों के लिए फिर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 09:42 AM (IST)

    हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने कृषि विकास अधिकारियों के 785 पदों के साथ-साथ सहायक जिला न्यायवादी और अभियंताओं के 443 अतिरिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। वित्त विभाग में ट्रेजरी ऑफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के 35 पदों के लिए भी संशोधित नियमों के अनुसार पुनः आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथियां अलग-अलग हैं।

    Hero Image
    हरियाणा में द्वितीय श्रेणी के 443 पदों के लिए निकली भर्ती।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में कृषि विकास अधिकारियों के 785 पदों के लिए चल रहे ऑनलाइन आवेदन के बीच हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने विभिन्न विभागों में द्वितीय श्रेणी के 443 और पदों के लिए भर्ती निकाली है।

    सहायक जिला न्यायवादी के 255 और लोक निर्माण, स्थानीय निकाय तथा पंचायत विभाग में अभियंताओं के 153 पदों पर भर्तियां होंगी। इसी तरह वित्त विभाग में 13 अप्रैल 2023 को निकली ट्रेजरी ऑफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के 35 पदों की भर्ती के लिए संशोधित नियमों के अनुसार फिर से आवेदन मांगे गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेजरी ऑफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के लिए 11 अगस्त से एक सितंबर की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। सहायक जिला न्यायवादी के लिए 13 अगस्त से दो सितंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे।

    इसी तरह लोक निर्माण, स्थानीय निकाय तथा पंचायत विभाग में सहायक अभियंताओं (सिविल), म्यूनिसिपल इंजीनियर (सिविल) और उपमंडल अभियंता (सिविल) के लिए 12 अगस्त से एक सितंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। सहायक जिला न्यायवादी के पदों के लिए एचपीएससी ने परीक्षा का पैटर्न भी जारी कर दिया है।