कोविंद का दौरा : अकालियों की चाय, भाजपाइयों संग लंच और इनेलो के पकौड़े
हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के सांसदों और विधायकों का समर्थन जुटाने आए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का यह दौरा काफी सफल रहा।
चंडीगढ़, [अनुराग अग्रवाल]। हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के सांसदाें और विधायकों का समर्थन जुटाने आए एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का यह दौरा बेहद सफल रहा। भाजपा और अकाली दल दल के विधायकों व सांसदों के साथ-साथ कोविंद इनेलो, चार आजाद विधायकों तथा बसपा का समर्थन हासिल करने में भी कामयाब हो गए।
सफल रहा कोविंद का दौरा, इनेलो-आजाद और बसपा विधायकों का मिला समर्थन
विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थन से उत्साहित मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोविंद को 90 विधायकों में से 75 विधायकों की वोट दिलाने का भरोसा दिलाया। भाजपा को अपनी पार्टी के 47, इनेलो के 19, अकाली दल व बसपा के एक-एक और चार आजाद विधायकों का समर्थन मिला है। यह संख्या 72 बनती है। कांग्रस विधायकों की संख्या 17 है, जबकि एक आजाद विधायक कांग्र्रेस के साथ जा सकता है। ऐसे में बड़ा सवाल यह पैदा हो रहा कि आखिर मुख्यमंत्री 75 विधायकों की वोट कोविंद को कैसे दिलवा पाएंगे।
पंचकूला में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद।
मुख्यमंत्री ने दिलाया 90 में से 75 विधायकों की वोट का भरोसा, कांग्रेस में सेंधमारी के आसार बने
मुख्यमंत्री ने कोविंद के कार्यक्रमों में साफ संकेत दिया कि वे कांग्रेस के विधायकों से भी संपर्क करेंगे। इनेलो विधायकों का समर्थन जुटाने आए कोविंद के कार्यक्रम में एक कांग्र्रेस विधायक से बात करने की कोशिश भी की गई, मगर उनका नंबर नहीं लगा। कोविंद को दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ पहुंचना था, मगर मौसम खराब होने के कारण वे करीब एक बजे पहुंचे।
यह भी पढ़ें: कोविंद की मौजूदगी में चौ़टाला से बोले सीएम, अब मैं समर्थन पक्का समझूं
आते ही यूटी गेस्ट हाउस में उन्होंने पंजाब के भाजपा व अकाली दल नेताओं के साथ चाय पी। इसके बाद पंचकूला के रेडबिशप में हरियाणा के भाजपा, आजाद और बसपा विधायकों के साथ उनका लंच हुआ, जबकि यहीं बैला विस्टा होटल में इनेलो विधायकों के साथ कोविंद ने गर्मागर्म पकौड़ों का लुत्फ उठाया।
पंचकूला में सांसदों और विधायकों के साथ मीटिंग में रामनाथ कोविंद का स्वागत करते प्रकाश सिंह बादल।
इन दौरों में कोविंद के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, भाजपा प्रभारी डा. अनिल जैन, पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम स. सुखबीर सिंह बादल, हरियाणा के भाजपा प्रधान सुभाष बराला, पंजाब के भाजपा प्रधान विजय सांपला और हरियाणा के संसदीय कार्य मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। इनेलो नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान सुषमा स्वराज और प्रकाश सिंह बादल चले गए थे।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार के खिलाफ सीएम विंडो पर शिकायत
एक केंद्रीय मंत्री, एक सांसद और एक आजाद विधायक नहीं दिखे
हरियाणा के नेताओं से मुलाकात के दौरान अधिकतर मंत्री, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, सांसद राजकुमार सैनी, रमेश कौशिक, रतनलाल कटारिया और सांसद धर्मबीर मौजूद रहे, लेकिन केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और सांसद अश्विनी चोपड़ा नहीं दिखे।
पंचकूला में सांसदों और विधायकों के साथ मीटिंग में रामनाथ कोविंद का स्वागत करते सीएम मनोहरलाल।
चार आजाद विधायकों और बसपा के एकमात्र विधायक टेकचंद शर्मा के कोविंद के कार्यक्रम में देखा गया, जबकि आजाद विधायक जयप्रकाश जेपी नजर नहीं आए। गुरुग्र्राम के भाजपा विधायक उमेश अग्रवाल विशेष विमान से ही कोविंद और सीएम के साथ चंडीगढ़ पहुंचे। सभी सुधारक विधायक भी आयोजन में नजर आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।