Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    40 दिन के पैरोल पर जेल से फिर बाहर आया राम रहीम, लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ सिरसा डेरे के लिए रवाना

    Updated: Mon, 05 Jan 2026 02:58 PM (IST)

    बलात्कार मामले में 20 साल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सोमवार को 40 दिन की पैरोल मिल गई। रोहतक की सुनारिया जेल से रिह ...और पढ़ें

    जागरण संवाददाता, रोहतक। सुनारिया जेल में साध्वियों के यौन उत्पीड़न और पत्रकार की हत्या के मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सोमवार को सुबह साढ़े 11 बजे 40 दिन की पैरोल पर बाहर निकला है।

    सोमवार को गुरमीत को लेने के लिए सिरसा डेरे से लग्जरी गाड़ियों का काफिला पहुंचा, जिसमें दो बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर, दो फार्च्यूनर और दो अन्य गाड़ियां शामिल थीं। सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह सुनारिया जेल से सिरसा डेरे के लिए निकला।

    दोपहर 2:45 बजे वह सिरसा पहुंचा। इस बार डेरा मुखी 15वीं बार पैरोल या फरलो लेकर जेल से बाहर आया है। इससे पहले डेरा मुखी गुरमीत 15 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाने के लिए जेल से बाहर आया था।

    डेरा प्रवक्ता बोले- सिरसा डेरे में रहेंगे गुरुजी

    डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता जितेंद्र खुराना ने कहा, हर कैदी का पैरोल और फरलो का अधिकार होता है। इसके तहत कैदी को एक साल में 70 दिन की पैरोल और 21 दिन की फरलो मिलती है। ऐसा नहीं है कि इस पैरोल और फरलो का लाभ सिर्फ गुरुजी को मिलता है।

    ram_rahim_

    लगभग 6 हजार ऐसे कैदी हैं, जिन्हें राज्य की कंपीटेंट अथॉरिटी द्वारा पैरोल और फरलो पर रिहा किया जाता है। कानूनी दायरे के अंदर ही गुरमीत को हर बार पैरोल या फरलो पर बाहर आते हैं। अब उन्हें 40 दिन की पैरोल मिली है। वह इस दौरान सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में रहेंगे।

    साल 2017 से जेल में है गुरमीत

    अगस्त 2017 को 2 साध्वियों के यौन शोषण केस में गुरमीत को 20 साल कैद हुई। इसके बाद 17 जनवरी 2019 को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उम्र कैद हुई। वहीं, डेरा मैनेजर रणजीत सिंह के हत्या मामले में अक्टूबर 2021 में सीबीआई कोर्ट ने उसे उम्र कैद की सजा सुनाई।

    ram rahim (2)

    सजा मिलने के 3 साल बाद गुरमीत को इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने बरी कर दिया। अभी गुरमीत सुनारिया जेल में बंद है।