Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुड न्यूज! हरियाणा में 1.58 लाख लोगों को प्लॉट देने की प्रक्रिया शुरू, 24000 गरीबों को हर महीने मिलेगी पेंशन

    हरियाणा (Haryana Housing Scheme) में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 24695 नए लाभार्थियों के लिए पेंशन योजना शुरू की जिसमें 7.48 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत 1.58 लाख आवेदकों को प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। सरकार का लक्ष्य हर गरीब परिवार को आवास उपलब्ध कराना है जिसके लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं।

    By Sudhir Tanwar Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 06 May 2025 09:57 AM (IST)
    Hero Image
    24 हजार 695 लोगों की शुरू हुई पेंशन, खातों में डाले साढ़े सात करोड़ रुपये

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana Pension Scheme) में सोमवार को 24 हजार 695 लोगों की पेंशन शुरू हो गई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऑनलाइन माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के नए लाभार्थियों के खाते में 7.48 करोड़ रुपये हस्तांतरित कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Haryana Housing Scheme) 2.0 के दूसरे चरण के तहत 1.58 लाख आवेदकों के लिए प्लॉट के आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 537 ग्राम पंचायतों और 24 महाग्राम पंचायतों में प्लॉट के लिए 1.58 लाख परिवारों ने आवेदन किया है।

    हर महीने दिए जाएंगे 1060 करोड़ रुपये की पेंशन

    मुख्यमंत्री ने बताया कि विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों की कुल संख्या 35 लाख 16 हजार 814 हो गई है। इन्हें प्रति माह 1060 करोड़ रुपये की पेंशन दी जाएगी। जिन लोगों की नई पेंशन शुरू हुई हैं, उनमें 17 हजार 407 बुजुर्ग, 1673 विधवाएं, 864 दिव्यांग, 1700 निराश्रित बच्चे, 2062 विधुर और अविवाहित, 351 कैंसर मरीज, एक किन्नर, दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त एक मरीज शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने नई आबकारी नीति को दी मंजूरी, शराब बेचने वाले हो जाएं सावधान! ये नियम नहीं माने तो लाइसेंस होगा रद

    इसके अलावा 530 लोगों को लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता तथा विद्यालय नहीं जाने वाले 106 निशक्त बच्चों के लिए सहायता राशि शुरू की गई है। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के साथ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 (Haryana Free Plot Scheme) के दूसरे चरण के तहत प्लॉटों के आवंटन की प्रक्रिया का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर गरीब व जरूरतमंद के सिर पर छत मुहैया कराना हमारा लक्ष्य है।

    गरीब परिवारों को उपलब्ध कराए जाएंगे आवास

    हमने अपने संकल्प पत्र में वादा किया था कि शहरों और गांवों में गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। डबल इंजन की सरकार लगातार इस दिशा में कदम बढ़ा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर परिवार को पक्का मकान उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई है। इसे और गति देते हुए हरियाणा में मुख्यमंत्री आवास योजना क्रियान्वित की जा रही है।

    जहां मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा गरीब लोगों को प्लॉट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता भी दी जा रही है।

    4532 लाभार्थियों को दिए जा चुके प्लॉट

    मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत पहले चरण में 61 ग्राम पंचायतों और एक महाग्राम पंचायत में ड्रा के माध्यम से 4532 लाभार्थियों को प्लॉट आवंटित किए जा चुके हैं। योजना के तहत सभी पात्र परिवारों को ग्राम पंचायत में 100 वर्ग गज तथा महाग्राम पंचायत में 50 वर्गगज के आवासीय प्लॉट दिए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- हरियाणवी कलाकारों का सम्मान, मिलेगी 10 हजार रुपये तक पेंशन; कैबिनेट बैठक में 22 एजेंडों पर मुहर