Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणवी कलाकारों का सम्मान, मिलेगी 10 हजार रुपये तक पेंशन; कैबिनेट बैठक में 22 एजेंडों पर मुहर

    हरियाणा सरकार ने कलाकारों के लिए पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना शुरू की है जिसके तहत 1.80 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले कलाकारों को 10 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। साथ ही सरकार हरियाणा को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हब बनाने के लिए 474 करोड़ रुपये खर्च करेगी। युवाओं को अनुबंध नौकरियों में सामाजिक-आर्थिक आधार के अंक नहीं मिलेंगे।

    By Sudhir Tanwar Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 05 May 2025 10:21 PM (IST)
    Hero Image
    हरियाणवी कलाकारों का सम्मान, मिलेगी 10 हजार रुपये तक पेंशन।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में गायन, अभिनय, नृत्य, नाटक, चित्रकला या दृश्य कला क्षेत्र में 20 वर्षों तक काम करने वाले कलाकारों को अब पेंशन मिलेगी। परिवार पहचान पत्र में 1.80 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले कलाकारों को हर महीने 10 हजार रुपये और तीन लाख रुपये तक की आय वाले कलाकारों को सात हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना शुरू करने को मंजूरी दे दी गई। इसका उद्देश्य वरिष्ठ कलाकारों और लोक विधाओं के कलाकारों की वित्तीय और सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। हरियाणा के निवासी कलाकार ही योजना का लाभ उठाने के पात्र होंगे।

    वर्ष 2020-21 और 2021-22 (कोविड-19 अवधि को छोड़कर) के दौरान प्रस्तुत किए गए आवेदन अनिवार्य माने जाएंगे। आवेदन के साथ सहायक दस्तावेज और कला प्रदर्शन की प्रेस क्लिपिंग भी जमा करनी होगी। आवेदक की आयु 60 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। योजना के लिए निर्धारित आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। मानदेय का लाभ उठाने के लिए कलाकारों को आनलाइन आवेदन करना होगा।

    सामाजिक-आर्थिक आधार के अंकों का लाभ

    कच्ची नौकरियों में भी नहीं मिलेगा अनुभव और सामाजिक-आर्थिक आधार के अंकों का लाभ

    अब युवाओं को अनुबंध आधार की नौकरियों में अनुभव और सामाजिक-आर्थिक आधार के अंकों का लाभ नहीं मिलेगा। इसके लिए संविदा व्यक्तियों की तैनाती नीति-2022 में संशोधन को स्वीकृति दी गई है।

    लेवल-1 जाब रोल के लिए अधिकतम आयु सीमा 58 से बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी गई है, जो ग्रुप डी कर्मचारियों के बराबर है। आरक्षण रोस्टर जाब रोल की बजाय नौकरी के स्तर के अनुसार तैयार किया जाएगा।

    हरियाणा कौशल रोजगार निगम उम्मीदवारों को किसी संगठन में भेजने से पहले साफ्ट स्किल्स में प्री-डिपार्चर ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रदान करेगा।

    लेवल-1 पर पहले से तैनात कर्मचारियों को उच्च-स्तरीय नौकरी में जाने की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते वे पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों। अनुकंपा आधार पर नियुक्ति के लिए सक्षम प्राधिकारी अब हरियाणा के मुख्य सचिव होंगे।

    हरियाणा बनेगा एआई का हब

    हरियाणा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का हब बनेगा। इसके लिए मंत्रिमंडल ने वर्ष 2025-2028 की अवधि के लिए हरियाणा एआई विकास परियोजना को मंजूरी दी है। इस पर 474 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बाहरी सहायता प्राप्त परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए एक विशेष प्रयोजन संस्था भी बनाई जाएगी।

    गुरुग्राम में ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर और पंचकूला में हरियाणा एडवांस्ड कंप्यूटिंग फैसिलिटी सेंटर बनाया जाएगा। यह परियोजना एआई, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस में 50 हजार से अधिक पेशेवरों के लिए कौशल विकास और कार्यबल परिवर्तन पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।