Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विकास की नई गाथा लिखेंगे' PM मोदी के दौरे से पहले CM सैनी का बयान; हरियाणा को देंगे कई सौगातें

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 07:19 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा के दौरे पर रहेंगे हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आंबेडकर जयंती पर पीएम मोदी विकास की नई गाथा लिखेंगे। यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे और हिसार हवाई अड्डे से उड़ानों की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही रेवाड़ी बाईपास परियोजना का उद्घाटन भी होगा।

    Hero Image
    14 अप्रैल को हरियाणा के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। PM Modi Haryana Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को हरियाणा के दौरे पर रहेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आंबेडकर जयंती पर हरियाणा में विकास की नई गाथा लिखेंगे।

    पीएम मोदी यमुनानगर में 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे तो हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से उड़ानें भी शुरू कराएंगे।

    यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम क्षेत्र के मुकरबपुर में कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट बनने के दूरगामी फायदे होंगे, जबकि रेवाड़ी बाइपास परियोजना से आधारभूत ढांचा सशक्त होगा।

    युवाओं के लिए रोजगार की नई राहें प्रशस्त- सीएम सैनी

    मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को कहा कि यह परियोजनाएं आत्मनिर्भर भारत और समृद्ध हरियाणा के स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होंगी। यह परियोजनाएं न केवल हरियाणा के आधारभूत ढांचे को नई ताकत देंगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार की नई राहें भी प्रशस्त करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह प्रोजेक्ट मिलेंगे

    1. यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट: प्रधानमंत्री यमुनानगर में 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट का शिलान्यास करेंगे। 233 एकड़ में बनने वाली इस तीसरी इकाई पर 8469 करोड़ रुपये का निवेश होगा। 52 माह में यह परियोजना पूरी होगी और मार्च 2029 तक इसका व्यावसायिक संचालन शुरू हो जाएगा।

    2. यमुनानगर में कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट: यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम क्षेत्र के मुकरबपुर में 90 करोड़ रुपये की लागत से कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की आधारशिला रखी जा रही है। वर्ष 2027 तक पूर्ण होने वाली इस परियोजना की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2600 टन होगी। यह प्लांट न केवल जैविक कचरे के प्रबंधन में सहायक होगा, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।

    3. हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से उड़ान को मिलेंगे पंख: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा हिसार से हवाई सेवाओं का शुभारंभ करते हुए अयोध्या के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे। हिसार से अयोध्या के लिए सप्ताह में दो उड़ानें होंगी, जबकि हिसार-जम्मू, हिसार-अहमदाबाद, हिसार-जयपुर और हिसार-चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन-तीन उड़ानें होंगी।

    इसी दिन हिसार हवाई अड्डे के दूसरे चरण का शिलान्यास होगा जिस पर 413 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह चरण 17 अप्रैल 2027 तक पूरा होकर 37 हजार 790 वर्ग मीटर का भव्य पैसेंजर टर्मिनल, 2235 वर्ग मीटर का कारगो टर्मिनल और एयर ट्रैफिक कंट्रोल भवन हरियाणा को गौरव प्रदान करेगा।

    4. रेवाड़ी बाइपास: भारतमाला परियोजना के अंतर्गत हाइब्रिड एन्युइटी मोड पर 1069 करोड़ की लागत से निर्मित यह 14.4 किलोमीटर लंबा बाईपास वाणिज्यिक संचालन के लिए पूर्ण रूप से खोल दिया गया है। यह बाइपास न केवल रेवाड़ी शहर के यातायात भार को कम करेगा, बल्कि दिल्ली से नारनौल की यात्रा को एक घंटे तक कम कर, प्रदेश की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को नई गति प्रदान करेगा।

    ये भी पढ़ें- खुशखबरी! हरियाणा में जिला अस्पतालों में मरीज ले सकेंगे निजी कमरे, आश्रय गृह में रहेंगे सहयोगी; पढ़ें पूरी खबर

    ये भी पढ़ें- Haryana News: गरीब बच्चों को मिलेगी फ्री शिक्षा, प्राइवेट स्कूलों को 25 प्रतिशत सीटों पर देना होगा एडमिशन; करें ऑनलाइन आवेदन

    comedy show banner
    comedy show banner