Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में छिपे साइबर ठगों तक पहुंची पंचकूला पुलिस, दो दबोचे, अब तक चार की गिरफ्तारी

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 07:40 PM (IST)

    पंचकूला पुलिस ने एक और बड़े साइबर ठग गिरोह की तह तक पहुंची है।ला फर्म से 73 लाख रुपये की ठगी के मामले में राजस्थन के जोधपुर से दो साइबर ठगों को दबोचा है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जोधपुर के रहने वाले भरत पारिक और जयप्रकाश के रूप में हुई है।

    Hero Image
    पंचकूला पुलिस ने 73 लाख रुपये की ठगी के मामले में राजस्थन के जोधपुर से दो साइबर ठगों को दबोचा।

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। पंचकूला पुलिस ने एक और बड़े साइबर ठग गिरोह की तह तक पहुंची है।ला फर्म से 73 लाख रुपये की ठगी के मामले में राजस्थन के जोधपुर से दो साइबर ठगों को दबोचा है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जोधपुर निवासी भरत पारिक और जयप्रकाश के रूप में हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच अधिकारी एएसआई रविंद्र के अनुसार, आरोपितों ने फर्जी ईमेल और अवैध दस्तावेजों से जारी फर्जी सिम को जाली तरीके से इस्तेमाल कर ठगी की है। डीसीपी मनप्रीत सिंह सूदन का कहना है कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों को शनिवार को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि पूछताछ कर बाकी फरार आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

    13 अप्रैल को बूंदी से हुई थी पहली गिरफ्तारी

    डीसीपी ने बताया कि मामले में अब तक चार आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इससे पहले 13 अप्रैल को राजस्थान के बूंदी से लटूर सिंह मीणा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 5 अगस्त को जोधपुर से सुनील कुमार को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया था। रिमांड खत्म होने पर 8 अगस्त को सुनील का न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    यह मामला 13 मार्च 2024 को दर्ज हुआ था, जब पंचकूला के रहने वाले गगन आनंद ने शिकायत दी थी कि उसकी लॉ फर्म के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 73 लाख रुपये निकाल लिए गए। 26 फरवरी को उनको ठगी का पता चला।