Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchkoola News: वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट के पहले फेज में पंचकूला की तरफ शुरू होगा काम

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 13 Mar 2023 07:39 AM (IST)

    हरियाणा में वर्ल्‍ड क्‍लास रेलवे स्‍टेशन प्रोजेक्‍ट के पहले फेज में पंचकूला की तरफ काम शुरू होगा। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि पंचकूला की तरफ जहां पर टू व्हीलर पार्किंग है वह जगह निर्माण के दायरे में हैं।

    Hero Image
    वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट के पहले फेज में पंचकूला की तरफ शुरू होगा काम

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम जोर पकड़ चुका है। रेलवे स्टेशन का निर्माण दो हिस्सों में होगा। पहले हिस्से में रेलवे स्टेशन को पंचकूला की तरफ से विकसित किया जाएगा। रेल लैंड डेवलपमेंट अथारिटी जल्द पंचकूला की तरफ से पार्किंग को शिफ्ट करेगा। आहलुवालिया कांट्रेक्ट इंडिया लिमिटेड की तरफ से पार्किंग एरिया को तकरीबन 20 मार्च तक शिफ्ट कर दिया जाएगा। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि पंचकूला की तरफ जहां पर टू व्हीलर पार्किंग है, वह जगह निर्माण के दायरे में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए प्लेटफार्म नंबर-6 कालका की तरफ शिफ्ट किया जा रहा है। इससे यात्रियों को पंचकूला की तरफ से आने के दौरान गाड़ियां पार्क करने में कोई परेशानी नहीं होगी। रेलवे स्टेशन को जर्मनी के हीडलवर्ग रेलवे स्टेशन की तर्ज पर निर्मित किया जाना है। 90 हजार पैसेंजर प्रतिदिन क्षमता वाला यह नया रेलवे स्टेशन वर्ष 2053 तक की जरूरतों को पूरा करेगा। एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाले इस स्टेशन को नया स्वरूप देने पर 462 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    चंडीगढ़ छोर पर जल्द तोड़ा जाएगा पुराना निर्माण 

    चंडीगढ़ की तरफ वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के निर्माण के दौरान आने वाले आफिस को शिफ्ट करने का काम भी जोरशोर से है। चंडीगढ़ की तरफ छह आफिस प्रोजेक्ट के तहत तोड़े जाने है। जिसके लिए कंपनी ने अलग से छह अस्थाई आफिस का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। अधिकारियों का कहना हैं कि इसमें वायरिंग का कार्य चल रहा हैं। उम्मीद है कि 20 मार्च तक आफिस को अस्थाई आफिस रूम में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद प्लेटफार्म नंबर-1 पर बने हुए आफिस को तोड़ा जाएगा।

    रेलवे कालोनी की ओर बनेगा नया प्रवेश द्वार, इसी तरफ से होगी एंट्री

    वर्ल्ड क्लास का निर्माण कार्य को अगले चार मार्च महीने तक पूरा करना होगा। ऐसे में कंपनी की तरफ से पंचकूला पार्किंग के साथ ही पंचकूला की तरफ से आने वाले एंट्री गेट को भी बंद किया जाएगा। लोगों को परेशानी न हो इसके लिए पार्किंग के साथ एंट्री गेट का भी निर्माण अलग से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रास्ता बनाने के बाद भी पुरानी एंट्री को बंद किया जाएगा। कंपनी के तरफ से रेलवे कालोनी के साथ ही पंचकूला की तरफ से आने वाले यात्रियों को एंट्री दी जाएगी।

    पंचकूला की पार्किंग को शिफ्ट करने का कार्य चल रहा हैं। 20 मार्च तक नई पार्किंग की तरफ शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही चंडीगढ़ की तरफ अस्थाई आफिस का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इसको जल्द ही नए आफिस में शिफ्ट करने के बाद कार्य शुरू होगा। - सुरेन्द्र पाल, प्रोजेक्ट मैनेजर, रेल लैंड डेवलपमेंट अथारिटी।