Chandigarh News: हर शहर में बनाए जाएंगे पंचकर्मा सेंटर, 5500 आयुष योग सहायकों की होगी भर्ती
स्वास्थ्य परिवार एवं आयुष मंत्री अनिल विज ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि हरियाणा के प्रत्येक शहर में पंचकर्मा सेंटर (Panchakarma Centers) बनाए जाएंगे। टूरिज्म स्थलों में टूरिज्म वेलनेस सेंटर स्थापित किया जाएगा। 5500 आयुष योग सहायकों की भर्ती होगी सभी गांवों में योग सहायक लगेंगे। इसके साथ ही विदेश में भी योग प्रशिक्षक नियुक्त किए जाएंगे।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के प्रत्येक शहर में पंचकर्मा सेंटर बनाए जाएंगे। टूरिज्म स्थलों में टूरिज्म वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे। जल्द ही 5500 आयुष योग सहायकों की भर्ती की जाएगी, जिसके बाद सभी गांवों में योग सहायकों की नियुक्ति की जाएगी।
स्वास्थ्य, परिवार एवं आयुष मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में बताया कि विदेश सहयोग विभाग के माध्यम से आयुष विभाग और हरियाणा योग आयोग राज्य के युवाओं को विदेशी भाषा प्रशिक्षण एवं विदेश में योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कार्य कर रहा है। इस संबंध में जापान के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रस्ताव रखा है, जिस पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में ऐसे युवाओं की नियुक्ति के संबंध में मंथन भी किया जा रहा हैं।
आयुष विभाग में तत्काल भरे जाएं पद
विज ने कहा कि आयुष योग सहायकों की भर्ती के बाद इन्हें शहरी क्षेत्र के प्रतिष्ठित पार्कों, धर्मशालाओं एवं सामुदायिक केंद्रों में योग प्रशिक्षण का दायित्व सौंपा जाएगा। इसी तरह आयुष योग निरीक्षक/कोच के पूर्व मंजूरशुदा पदों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से भरा जाएगा। बैठक में योग आयोग हरियाणा के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य भी शामिल हुए।
विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयुष विभाग में जितने भी रिक्त पद हैं, उन्हें तत्काल भरा जाए। सभी गांवों में योग सहायक नियुक्त किए जाएं जिससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी योग को पहुंचाया जा सकें। शहरी क्षेत्रों में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाए। उन्होंने जिला व राज्य स्तर पर आयुष योग सहायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को संचालित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योग सहायकों के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया जाए ताकि उनकी उपस्थिति का पता चल सकें।
ये भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने दी बड़ी राहत, चरित्र सत्यापन के बगैर भी मिलेगी नियुक्ति
1353 नई योगशालाओं के लिए स्थान चिन्हित
प्रदेश में प्रथम चरण में 1121 व्यायामशालाएं बन रही हैं। इनमें 656 योगशालाएं आयुष विभाग को सौंप दी गई हैं। योगशालाओं व चौपालों में 892 योग सहायक नियुक्त हो चुके हैं। अब अगले चरण में 1353 नई योगशालाओं का स्थान चिन्हित कर लिया गया है। विज ने कहा कि योग मेडीटेशन रिसर्च आधारित सेंटर को श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में शुरू किया जाए। आयुर्वेंद सहित आयुष की पांचों चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से इनडोर व आउटडोर चिकित्सा आरंभ की जानी चाहिए।
एक डिजाइन में बनेंगी सभी आयुष डिस्पेंसरी
विज ने हिसार के मय्यड में बनाए जा रहे आयुर्वेदिक अस्पताल, नूंह के आकेडा में बनाए जा रहे यूनानी अस्पताल तथा अंबाला में बनाए जा रहे होम्योपैथिक कालेज के निर्माण कार्य को शीध्र पूरा करने के निर्देश दिए। आयुष विभाग की सभी खस्ताहाल डिस्पेंसरी को दोबारा एक जैसे डिजाइन के साथ बनाया जाएगा। किसानों को औषधीय पौधों को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। आयुष विभाग की स्वयं की ड्रग टेस्टिंग लैबोरेटरी स्थापित की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।