Haryana: 10 हजार 233 युवाओं को मिली 'ग्रुप सी' की नौकरी, हाई कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद HSSC ने जारी किया परिणाम
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 10233 पदों को फाइनल रिजल्ट पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की रोक हटाने के कुछ घंटे बाद ही जारी कर दिया। हरियाणा में तृतीय श्रेणी के 32 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। हाई कोर्ट की हरी झंडी मिलने के बाद अब जल्द ही अन्य पदों के लिए भी रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा तृतीय श्रेणी के 20 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया से रोक हटाने के कुछ घंटे बाद ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने 10 हजार 233 पदों का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया। फिलहाल विभिन्न विभागों के लिए 20 ग्रुप की 59 श्रेणियों के लिए रिजल्ट घोषित किया गया है।
इस वेबसाइट पर देख सकते हैं परिणाम
हरियाणा में तृतीय श्रेणी के 32 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। हाई कोर्ट की हरी झंडी मिलने के बाद अब जल्द ही अन्य पदों के लिए भी रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद है। एचएसएससी चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि तृतीय श्रेणी पदों की 59 श्रेणियों के लिए चयनित युवाओं के रोल नंबर ऑफिशियल वेबसाइट पर डाल दिए गए हैं। जो उम्मीदवार दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 में विभिन्न तिथियों पर आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम hssc.gov.in पर देख सकते हैं।
सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ-साथ सभी पदों के लिए कट-आफ अंक भी जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों को चयनित घोषित किया गया है, वे आवंटित विभाग के नोडल अधिकारी से तुरंत संपर्क करें। परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों के मार्क्स भर्ती प्रक्रिया के पूरा होने के बाद जारी किए जाएंगे।
प्रशांत ढुल व अन्य ने हाई कोर्ट में लगाई थी याचिका
बता दें कि ग्रुप-सी पदों के लिए पिछले साल पांच और छह नवंबर को सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) आयोजित की गई थी। मेरिट में रहे युवाओं के लिए 30 और 31 दिसंबर, छह और सात जनवरी तथा 14 जनवरी को स्किल टेस्ट लिया गया। इसी बीच प्रशांत ढुल व अन्य ने हाई कोर्ट में याचिका लगाते हुए दावा कर दिया कि उन्होंने वेबसाइट पर आवेदन किया था, लेकिन यह दर्ज नहीं हुआ।
इसके चलते वे योग्य होते हुए भी विभिन्न पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए। इसके बाद हाई कोर्ट ने एक फरवरी को मामले में सुनवाई करते हुए भर्ती का परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी थी। सोमवार को सरकार के अनुरोध पर हाई कोर्ट ने भर्ती पर रोक हटा दी थी, जिसके बाद एचएसएससी ने रात को रिजल्ट जारी कर दिया।
ये भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा के इस शहर में स्थापित होगा देश का सबसे बड़ा हेली हब, भारत सरकार को सौंपी 30 एकड़ जमीन
चतुर्थ श्रेणी के 15 हजार पदों का रिजल्ट जल्द: मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार निष्पक्ष भर्तियां करने में लगी हुई है। कुछ लोग हैं, जो कोर्ट में पहुंचकर इन भर्तियों पर रोक लगवा देते हैं। भर्ती रोको गैंग के 17 लोगों ने भर्तियों पर रोक लगवाने का काम किया था। सरकार ने याचिकाकर्ताओं के पद खाली रखकर हाई कोर्ट से परिणाम जारी करने की अपील की थी।
हाई कोर्ट ने सरकार की अपील को मान लिया। अब जल्द ही ग्रुप-डी के 10 से 15 हजार पदों की भर्ती के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। वर्तमान में कुल मिलाकर 60 हजार भर्तियां पाइपलाइन में है। जल्द ही सभी को पूरा कर लिया जाएगा।
रिजल्ट में खामियों के लगे आरोप
कांग्रेस नेत्री श्वेता ढुल ने आरोप लगाया कि रिजल्ट में काफी खामियां हैं। इस कारण चयनित हुए युवाओं की नौकरी जाने का खतरा बना रहेगा। एक तो अभी दस्तावेजों का सत्यापन नहीं हुआ है और दूसरे कई हजार अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट अपलोड न होने का बहाना बनाकर बाहर कर दिया गया। कम अंकों वालों का सिलेक्शन हो गया है, जबकि ज्यादा अंक वाले बाहर हैं। ऐसे में रिजल्ट पर सवाल उठने तय हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।