Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी नागरिकों को कल तक छोड़ना होगा हरियाणा, CM सैनी ने सभी जिलों के DC और SP को दिए कड़े निर्देश

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 10:31 AM (IST)

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की CCS बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कई निर्णय लिए गए। इसमें पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से जाने से जुड़ा फैसला भी था ...और पढ़ें

    Hero Image
    सचिवालय में अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए नायब सिंह सैनी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पाकिस्तानी नागरिकों को रविवार तक हरियाणा छोड़ना होगा। चिकित्सा वीजा धारकों को 29 अप्रैल तक यहां से बाहर जाना होगा। यह समय सीमा लंबी अवधि के वीजा, राजनयिक वीजा अथवा आधिकारिक वीजा रखने वाले पाकिस्तानी नागरिकों पर लागू नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को हरियाणा सिविल सचिवालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि सभी उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक इन निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद उत्पन्न स्थिति सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। ऐसे कृत्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

    सीएम सैनी ने एक्स दी जानकारी

    सीएम सैनी ने एक्स एकाउंट पर लिखा, आज चंडीगढ़ में जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर उच्चस्तरीय बैठक की। इसके अंतर्गत जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को लेकर गृह मंत्रालय से जारी निर्देशों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।

    निर्देशों के अनुसार पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक हरियाणा छोड़ना होगा, चिकित्सा वीजा धारकों को 29 अप्रैल तक का समय दिया गया है, लंबी अवधि के वीजा, राजनयिक वीजा और आधिकारिक वीजा रखने वालों पर निर्देश लागू नहीं होंगे। इसके साथ ही राज्य भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

    कश्मीरी छात्रों की बढ़ाई जाए सुरक्षा

    राज्य में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य भर के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

    वर्तमान में हरियाणा के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में 1157 कश्मीरी विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला प्रशासन को छात्रों की समस्याओं और चिंताओं को प्राथमिकता से सुलझाने तथा उन्हें सुरक्षा और भरोसे का माहौल प्रदान करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों के साथ निरंतर संपर्क में रहने के निर्देश दिए।

    यह भी पढ़ें- 'पहलगाम में सेना न होती तो सब मारे जाते, पुलिस ने नहीं की मदद', दिवंगत शुभम के पिता ने सुनाई आतंकी हमले की आपबीती