भंसाली व दीपिका पर आपत्तिजनक बयान देने वाले भाजपा नेता को नोटिस
पद्मावति फिल्म को लेकर फिल्म निर्देशक, अभिनेत्री व अभिनेता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सियासत गरमा गई है। पार्टी ने अमू को कारण बताओ नोटिस ...और पढ़ें

जेएनएन, चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के हरियाणा मीडिया कोर्डिनेटर सूरजपाल अमू द्वारा फिल्म ''पद्मावती' के निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली व पद्मावती का किरदार निभाने वाली दीपिका पादुकोण पर दिए विवादित बयान के बाद सियासत गरमा गई है। पार्टी नेताओं ने अमू के बयान से किनारा किया। पार्टी के उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है।
हरियाणा प्रभारी प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने अमू के बयान को निजी बयान बताया। कहा कि ऐसा बोलना पार्टी लाइन नहीं है। पार्टी के संविधान के तहत अमू पर कार्रवाई करने पर विचार हो रहा है। वहीं, अमू ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें नोटिस भेजती है तो वह इसका उचित जवाब देंगे।
बता दें, अमू ने अखिल भारतीय क्षत्रीय राजपूत महासभा के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिल्म को रोकने का आग्रह किया था। अमू ने मेरठ के कुछ युवाओं द्वारा फिल्म के निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली और हीरोइन दीपिका पादुकोण का सिर काटने के लिए पांच करोड़ रुपये का इनाम घोषित किए जाने का समर्थन किया। उन्हाेंने ऐसे लाेगों को 10 करोड़ और देेने का एलान किया था। उन्हें फिल्म के हीरो रणवीर सिंह काे भी धमकी दी थी।
उन्होंने दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत महासभा के सम्मेलन में कहा था कि फिल्म 'पद्मावती' भारतीय संस्कृति और नारी शक्ति का अपमान है और इसे किसी हालत में सहन नहीं किया जाएगा। राजपूतों राजाओं और वीरांगना की कुर्बानियों का इस फिल्म में अपामन किया गया है। उन्होंने फिल्म के हीरो रणवीर सिंह को उनके बयान के लिए धमकाते हुए कहा था, ' अगर तूने अपने शब्द (फिल्म के विवादित संवाद) वापस नहीं लिए ताे तेरी टांगों को तोड़कर हाथ में दे देंगे।'
यह भी पढ़ेंः हरियाणा में घातक ब्लू व्हेल गेम को बिहेवियरल टूल किट से देंगे मात
बता दें कि रण्ावीर सिंह ने फिल्म पर विवाद के बाद कहा था कि यदि अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका आगे भी मिला तो सहर्ष करुंगा। पहले इस भूमिका को लेकर उन्हें हिचक थी, लेकिन अब वह यह भूमिका कर गाैरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
महिला आयोग ने डीजीपी को लिखा पत्र
इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने हरियाणा भाजपा मीडिया कोर्डिनेटर सूरजपाल अमू के पद्मावती फिल्म को लेकर संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण पर दिए बयान को लेकर हरियाणा के डीजीपी को संज्ञान लेने के लिए पत्र लिखा है।
पार्टी इस्तीफा मांगे तो मैं देने को तैयार : अमू
अब बयान पर कायम अमू ने कहा कि उनके इन बयानों का भाजपा से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने भाजपा प्रवक्ता के नाते ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। समाज के प्रतिनिधि के नाते वे अपने पिछले सभी बयानों पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मेरे किसी बयान से सहमत नहीं है और पार्टी मुझसे इस्तीफा मांगती है तो मैं इस्तीफा भी देने को तैयार हूं। अमू ने कहा कि देश के आम नागरिक के नाते मुझे अपनी बात कहने का अधिकार है, जिसे कोई नहीं छीन सकता। उन्होंने दीपिका पादुकोण को देश की बेटी बताते हुए सलाह दी कि वे एक खिलाड़ी की पुत्री हैं और महिला हैं। पद्मावती भी महिला थी इसलिए उन्हें पद्मावती के सम्मान से खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।