Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: हरियाणा के परिवहन बेड़े में शामिल होंगी एक हजार नई बसें, किलोमीटर स्कीम पर चलाने का प्लान

    Updated: Wed, 31 Jan 2024 09:38 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने किलोमीटर स्कीम के तहत 1000 नई बसें और शामिल की जाएंगी। प्रदेश सरकार ने किलोमीटर स्कीम के तहत परिवहन बेडे में इन बसों को शामिल करने का निर्णय लिया है। परिवहन विभाग की 500 नई बसों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। साथ ही 150 मिनी इलेक्ट्रिक और 150 एसी बसों की खरीद का निर्णय लिया गया है।

    Hero Image
    हरियाणा के परिवहन बेड़े में शामिल होंगी एक हजार नई बसें (फाइल फोटो)।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार के बसों के बेड़े में करीब एक हजार नई बसें और शामिल की जाएंगी। प्रदेश सरकार ने किलोमीटर स्कीम के तहत परिवहन बेडे में इन बसों को शामिल करने का निर्णय लिया है। अभी तक किलोमीटर स्कीम के तहत राज्य के परिवहन बेडे में 563 बसें संचालित हो रही हैं। यह सभी डीजल की बसें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई एक हजार बसों में डीजल के अलावा इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें भी रखी जाएंगी। सरकार ने 150 और एसी (वातानुकूलित) बसें खरीदने को मंजूरी प्रदान की है। इन बसों को लंबे रूट पर चलाया जाएगा। एसी बस की डिमांड बढ़ने के बाद सरकार ने इनकी संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है।

    राज्य सरकार करती है प्राइवेट डीलरों को भुगतान

    बसों की किलोमीटर स्कीम का मतलब यह होता है कि हरियाणा सरकार इन बसों को प्राइवेट डीलरों से हायर करती है। इन बसों पर चालक व परिचालक हरियाणा सरकार का होता है। बस प्रति किलोमीटर के हिसाब से जितने किलोमीटर चलती है, उसका किराया राज्य सरकार की ओर से प्राइवेट डीलर को पे कर दिया जाता है।

    हालांकि पिछले दिनों इस योजना को लेकर बस चालकों व परिचालकों में काफी आक्रोश था। वे इस योजना के विरोध में थे और राज्य सरकार की ओर से प्राइवेट डीलरों को दिए जाने वाले किराये को अधिक बताते हुए अपनी स्वयं की बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल करने की मांग कर रहे थे।

    किलोमीटर स्कीम के जरिए चलाएगी अपना काम

    हरियाणा सरकार ने जब उन्हें समझाया कि किलोमीटर स्कीम के तहत बसों के किराये का भुगतान प्राइवेट डीलरों को न केवल कम किया गया है, बल्कि उन पर हर तरह की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इसके बावजूद राज्य सरकार अपन-समय पर अपने स्वयं के बेडे में नई बसें शामिल करने का हरसंभव प्रयास कर रही है। जब तक रोडवेज बसों का अपना बेड़ा नहीं बढ़ता, तब तक सरकार किलोमीटर स्कीम के माध्यम से अपना काम चलाएगी, ताकि राज्य के लोगों को सफर करने में किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े।

    ये भी पढ़ें: Haryana: सिंचाई विभाग के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी बन सकेंगे जेई और एएसडीई, पूरी करनी होगी ये पात्रता

    हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में रखा जाएगा बस खरीद का एजेंडा

    परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिवहन विभाग की 500 नई बसों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये सामान्य बस होंगी, जो संबंधित कंपनी द्वारा पूरी तरह तैयार कर भेजी जाएंगी। पूर्व में सरकार बसों के चेसिज खरीदती थी और फिर उन्हें तैयार करवाया जाता था। जल्दी ही हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में बस खरीद का एजेंडा रखा जाएगा, ताकि इनकी खरीद के आर्डर दिए जा सकें।

    500 नई बसों की होगी खरीद

    इसी तरह से 150 मिनी इलेक्ट्रिक बसों की खरीद का फैसला सरकार ने लिया है। शर्मा के अनुसार परिवहन बेड़े में बसों की संख्या को बढ़ाकर 5300 किया जा चुका है। 500 नई बसों की खरीद होगी। 1000 बस किलोमीटर स्कीम के तहत शामिल रहेंगी। 150 मिनी इलेक्ट्रिक और इतनी ही एसी बसों की खरीद का निर्णय लिया गया है।

    ये भी पढ़ें: Haryana: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की 'छोटी टोली' बैठक शुरू, कई मामलों पर हो सकती है चर्चा