Haryana News: सरकारी स्कूलों में अब जमीन पर नहीं बैठेंगे विद्यार्थी, सभी को मिलेंगे ड्यूल डेस्क; शिक्षा विभाग की होगी बैठक
हरियाणा सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) की अध्यक्षता में मंगलवार को शिक्षा विभाग की अहम बैठक होगी। इस बैठक के लिए शिक्षा विभाग ने पहली से पांचवीं और छठी से आठवीं तक के बच्चों की संख्या की जानकारी मांगी। साथ ही जो बच्चे सरकारी स्कूलों में टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। उनके लिए छात्र संख्या के अनुसार ड्यूल डेस्क उपलब्ध कराए जा सकेंगे।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कई जगह बच्चे अभी भी टाट-पट्टी पर बैठकर ही पढ़ाई कर रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने पहली से 5वीं और 6वीं से आठवीं तक के बच्चों की संख्या की जानकारी मांगी है जिससे छात्र संख्या के अनुसार, ड्यूल डेस्क उपलब्ध कराए जा सकें।
सभी बच्चों को ड्यूल डेस्क उपलब्ध कराने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हरियाणा निवास में शिक्षा विभाग की बैठक होगी। इसमें शिक्षा विभाग द्वारा विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। परिवार पहचान पत्र के आधार पर स्कूलों में छात्रों की दाखिला रिपोर्ट के साथ एक ही परिसर में चल रहे स्कूल और 20 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया जाएगा।
बैठक में विद्यार्थियों की पंजीकरण रिपोर्ट की तलब
बैठक से पहले मौलिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से ड्यूल डेस्क और एमआईएस पोर्टल पर विद्यार्थियों का पंजीकरण रिपोर्ट तलब की है। एमआईएस पोर्टल पर शिक्षक बच्चों का डाटा अपडेट करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। इसके चलते न केवल छात्रों की छात्रवृत्ति का भुगतान देरी से रहा है, बल्कि कई छात्रों के बैंक खाता और अभिभावकों की भी पूरी डिटेल नहीं भरी जा रही है।
ये भी पढ़ें: Haryana Politics: सिरसा के गोकुल सेतिया ने बंबीहा गैंग से बताया खतरा, गोपाल कांडा के सामने लड़ चुके हैं चुनाव
पोर्टल पर पंजीकरण होने के बाद ही विभाग उसे अपना अधिकृत छात्र मानता है, जिससे उसे विभाग की सुविधाओं का लाभ मिल सके। बहरहाल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में ड्यूल डेस्क की खरीद प्रक्रिया को अंतिम मंजूरी दी जाएगी। इसके साथ ही शिक्षा विभाग से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।