Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Police: अब हरियाणा सरकार थानों में बनाएगी जिम; पांच पुलिसकर्मियों की मौत के बाद लिया फैसला

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 08:46 AM (IST)

    हरियाणा सरकार (Haryana Government) अब जल्द ही सभी पुलिस थानों की नई बिल्डिंग में जिम बनाएगी। प्रदेश में पांच पुलिसकर्मियों (Haryana Policemen) की मौत के बाद सरकार ने ये फैसला लिया है। गृहमंत्री मोटी तोंद वाले पुलिसकर्मियों को फील्ड की ड्यूटी पर तैनात करने के निर्देश भी दे चुके हैं। वहीं लंबी ड्यूटी के कारण पुलिसकर्मी अक्सर तनाव में रहते हैं।

    Hero Image
    अब हरियाणा सरकार थानों में बनाएगी जिम (सांकेतिक)।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के पुलिस कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क कर रहे गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के सभी पुलिस थानों में कर्मचारियों के लिए जिमनेजियम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए स्थाई व अस्थाई जिम स्थापित करने की संभावनाओं पर काम करते हुए पुलिस विभाग द्वारा एक प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक महीने में पांच पुलिस कर्मी हुए हार्ट अटैक का शिकार

    प्रदेश में एक माह में पांच पुलिस कर्मचारियों की मौत हार्ट अटैक के कारण हो चुकी है। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। इससे पहले गृहमंत्री मोटी तोंद वाले पुलिसकर्मियों को फील्ड की डयूटी पर तैनात करने के निर्देश भी दे चुके हैं। एक माह में जिन पुलिसकर्मियों की मौत हुई है, उनमें से तीन की ड्यूटी किसान संगठनों के आंदोलन में थी तो दो पुलिस थानों में तैनात थे। लंबी ड्यूटी के कारण पुलिसकर्मी अक्सर तनाव में रहते हैं।

    प्रदेश में थानों और चौकियों की बन रही नई इमारतें

    गृह मंत्री अनिल विज द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार, प्रदेश में पुलिस थानों व चौकियों की नई इमारतों का निर्माण किया जा रहा है। इस योजना पर काम पहले ही शुरू हो चुका है। गृहमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि पुलिस थानों के लिए जहां-जहां नई इमारतों का निर्माण किया जा रहा है, वहां जिम का निर्माण किया जाए।

    ये भी पढ़ें: Haryana Weather: 27 साल बाद एक दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश, तापमान गिरने से बढ़ी ठंड; जानिए कैसा रहेगा दो दिन मौसम?

    इसके अलावा पुराने पुलिस थानों में एक आउटडोर या इनडोर जिम बनाने की संभावनाओं पर भी काम किया जाए। नए पुलिस थानों में बेहतर वास्तुकला, कुदरती रोशनी के साथ ठंडे रहने की व्यवस्था करने को कहा गया है।

    ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: आचार संहिता से पहले मिलेगी 2729 करोड़ की परियोजनाएं, सरकारी विभाग की 611 योजनाओं का होगा शिलान्यास