New Dress Code: हरियाणा विधानसभा की बदली रंगत, सदन में ड्रेस कोड हुआ लागू; अब इन कपड़ों में नजर आएंगे अधिकारी
New Dress Code in Haryana Assembly हरियाणा विधानसभा की अब रंगत बदली-बदली नजर आ रही है। सदन में नया ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। हरियाणा विधानसभा में ...और पढ़ें
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के चालू बजट सत्र में विधानसभा की रंगत बदली-बदली नजर आ रही है। सदन में कार्यरत कर्मचारी इसक बदली हुई रंगत की वजह बने हुए हैं, जिनके लिए इस बार विधानसभा स्पीकर डॉ. ज्ञानचंद गुप्ता ने ड्रेस कोर्ड लागू किया है।
विधानसभा के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर प्रथम श्रेणी के अधिकारी तक के लिए ड्रेस कोर्ड निर्धारित किया गया है। इससे पहले संसद में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित है, लेकिन वहां भी कुछ कर्मचारियों को छूट है।
ड्रेस कोड श्रेणी के अनुसार किया गया निर्धारित
हरियाणा विधानसभा में अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है। प्रथम श्रेणी अधिकारी गर्मियों में फार्मल पैंट-शर्ट के साथ टाई तथा सर्दियों में ब्लेजर भी डालेंगे। ये अधिकारी वर्दी का खर्च स्वयं वहन करते हैं।

द्वितीय श्रेणी पुरुष अधिकारी गर्मियों में सफेद कमीज और ग्रे रंग की पैंट पहनेंगे। सर्दियों में इसके साथ ग्रे रंग का ब्लेजर, प्लेन नेवी ब्लू रंग की टाई तय की गई है। इस श्रेणी समूह की महिला अधिकारी गर्मियों में पूरा लीफ ग्रीन रंग का सूट दुपट्टा डालेंगी तथा सर्दियों में इसके साथ बेज रंग का ब्लेजर या कार्डिगन डालेंगी।
तृतीय श्रेणी का ये है ड्रेस कोड
तृतीय श्रेणी के पुरुष कर्मचारियों के लिए गर्मियों में ऑफ व्हाइट रंग की कमीज व ग्रे ब्लू रंग की पैंट निर्धारित की गई है। सर्दियों में ये कर्मचारी ग्रे ब्लू रंग का ब्लेजर भी पहनेंगे। महिला कर्मचारी गर्मियों में स्काई ब्लू रंग का सूट/दुपट्टा तथा सर्दियों में इसके साथ बेज रंग का ब्लेजर/कार्डिगन डालेंगी।
यह भी पढ़ें: कष्टों से मुक्ति पाने का स्थान है दिल्ली स्थित श्री शनिधाम, हजारों की संख्या में दर्शन को आते हैं भक्त; ये है मान्यता
ग्रुप डी के कर्मचारी ब्लैक ग्रे रंग की पैंट-कमीज तथा सर्दियों में इसके साथ नेवी ब्लू रंग का स्वेटर डालेंगे। पुरुष सीनियर प्रतिवेदक एवं प्रतिवेदक गर्मियों तथा सर्दियों में बंद गले वाला ब्लू रंग का सूट डालेंगे तथा महिला स्टाफ लाइट ब्लू रंग की साड़ी या सूट के साथ ब्लू रंग का ब्लेजर/कार्डिगन डालेंगी।
काले रंगे के जूते तय
विधानसभा के जनसंचार अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि स्पीकर डॉ. ज्ञानचंद गुप्ता ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए फॉर्मल काले रंग के जूते तय किए गए हैं, जो वे अपने खर्च से खरीदेंगे। महिला स्टाफ को कुछ छूट देते हुए कहा गया है कि वे सूट और सलवार की जगह उसी रंग की साड़ी भी पहन सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Haryana: 5वां चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन हुआ 94 फिल्मों का प्रदर्शन, इतनी मूवी की होनी है स्क्रीनिंग
अगर कोई महिला साड़ी पहनना चाहेगी तो उसे अपने खर्च से खरीदनी होगी। जो भी अधिकारी/कर्मचारी पगड़ी पहनते हैं वे नेवी ब्लू रंग की पगड़ी पहनेंगे। विधानसभा ने अपनी तरह का एक और अनूठा प्रयोग किया है। यहां सत्र की अवधि के अलावा प्रत्येक विधायक द्वारा एक महीने में तीन प्रश्न देने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।