Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: 5वां चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन हुआ 94 फिल्मों का प्रदर्शन, इतनी मूवी की होनी है स्क्रीनिंग

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sun, 25 Feb 2024 09:16 AM (IST)

    पांचवें चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल (5th Chitra Bharati Film Festival) के दूसरे दिन 94 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। व्यंग्य हास्य और सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करती इन फिल्मों में भले ही मसाला नहीं था। लेकिन इनमें नए भारत की छवि दिखी। बता दें कि कुल 133 फिल्मों का प्रदर्शन होना है। बची हुई फिल्मों का प्रदर्शन समापन समारोह से पहले किया जाएगा।

    Hero Image
    Haryana News: 5वां चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन हुआ 94 फिल्मों का प्रदर्शन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। पांचवें चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल ((5th Chitra Bharati Film Festival) के दूसरे दिन तक जिन 94 फिल्मों का प्रदर्शन हुआ, उसे देखकर कहा जा सकता है कि म्हारी छोरियां व छोरे बॉलीवुड की प्रतिभाओं तै कम है के…। कम हैं तो इनके पास अवसर, मगर इसकी भरपाई भी भारतीय चित्र साधना कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय चित्र साधना के प्रयासों से ही फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े कार्यक्रमों से इन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का प्लेटफार्म मिला है। यहां इनके द्वारा तैयार की गई फिल्मों का प्रदर्शन और सामने आई क्षमताओं और प्रोत्साहन ने उनमें खुद के प्रति एक बड़ा भरोसा पैदा किया है, वे भी बेमिसाल हैं और आने वाला वक्त उनका है।

    आयोजन के दूसरे दिन 47 फिल्मों का प्रदर्शन 

    आयोजन के दूसरे दिन 47 फिल्मों का प्रदर्शन हुआ। व्यंग्य, हास्य और सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करती इन फिल्मों में भले मूवी मसाला नहीं था, मगर इनमें नए भारत में नए आयाम स्थापित करने की जिद की झलक साफ नजर आई। इसमें 133 में से 94 फिल्मों की स्क्रीनिंग हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें: Gurugram Marathon 2024 को सीएम खट्टर ने दिखाई हरी झंडी, 40 हजार से अधिक नागरिकों ने लिया हिस्सा; जमकर झूमे लोग

    शेष फिल्मों का प्रदर्शन समापन समारोह से पहले किया जाएगा

    जबकि शेष फिल्मों का प्रदर्शन समापन समारोह से पहले सुबह साढ़े 10 से साढ़े पांच बजे के बीच होगा। दूसरे सिने प्रेमियों के लिए फिल्मों के साथ आकर्षण का म्यूजिकल नाइट भी है, लेकिन इससे पहले रेड बिशप के आडी-1 में 9 शार्ट्स फिल्में।

    आडी 2 में 13 डाक्यूमेंट्री, आडी 3 में 2 चिल्ड्रन फिल्म्स और आडी 4 में 12 कैंपस प्रोफेसनल (शार्ट्स फिल्म्स) दिखाई।इसी के साथ फिल्म फेस्टिवल मास्टर क्लास में ‘ सिनेमा में भारतीयता’ विषय पर मनमोहन वैद्य और अद्वेता काला ने संबंधित विषय पर प्रकाश डाला।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: शुभकरण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए किसान संगठनों ने निकाला कैंडिल मार्च, 27 फरवरी को होगी उच्च स्तरीय बैठक