Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: नायब सरकार ने घटाई ACB की पावर, लोकायुक्त से पहले मुख्य सचिव को देनी होगी रिपोर्ट

    Updated: Sat, 06 Apr 2024 06:49 PM (IST)

    हरियाणा में अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अब भ्रष्टाचार के मामलों की रिपोर्ट सीधे लोकायुक्त को नहीं भेज पाएगी। लोकायुक्त से पहले भ्रष्टाचार के मामलों की रिपोर्ट सरकार के पास जाएगी। लोकायुक्त के पास सीधी रिपोर्ट जाने से सरकार को सटीक जानकारी नहीं मिल रही थी। एसीबी को पहले यह रिपोर्ट मुख्य सचिव को देनी होगी। सरकार के नए आदेश के बाद मुख्य सचिव कार्यालय पावरफुल हो गया है।

    Hero Image
    नायब सरकार ने घटाई ACB की पावर, लोकायुक्त से पहले मुख्य सचिव को देनी होगी रिपोर्ट (सांकेतिक)।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अब भ्रष्टाचार के मामले की जांच रिपोर्ट सीधे लोकायुक्त को नहीं भेजेगा। एसीबी को पहले यह रिपोर्ट मुख्य सचिव को देनी होगी, जिससे सरकार को सटीक जानकारी मिल सके।

    सरकार के नए आदेश के बाद मुख्य सचिव कार्यालय पावरफुल हो गया है। मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि लोकायुक्त द्वारा एसीबी को जिन मामलों की जांच के आदेश दिए जा रहे हैं, उनकी रिपोर्ट सरकार को भी देनी होगी। ऐसे में उन अफसरों की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है, जिनके खिलाफ एसीबी जांच कर रहा है या फिर जांच पूरी कर चुका है। अब मुख्य सचिव कार्यालय की हरी झंडी मिलने के बाद ही लोकायुक्त के पास रिपोर्ट जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सटीक जानकारी न पहुंचने पर सरकार ने लिया फैसला

    दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एसीबी को पावरफुल बनाते हुए आदेश जारी किए थे कि भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की लोकायुक्त के जरिये जांच होगी। इसके बाद प्रदेशभर के अफसरों के खिलाफ चल रही जांच की मुख्य सचिव कार्यालय तक सटीक जानकारी नहीं पहुंच रही थी और न ही उन मामलों की रिपोर्ट सरकार को मिल रही थी।

    ये भी पढ़ें: Haryana News: 60 साल से अधिक उम्र के राशन डिपो संचालकों के लाइसेंस नहीं होंगे रिन्यू, हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी निगाहें

    सीएम कार्यालय का बढ़ेगा जांच मामलों में दखल

    सरकार ने इस पर संज्ञान लेते हुए मामलों की जांच रिपोर्ट पहले मुख्य सचिव कार्यालय को देने के लिए कहा है। नए आदेशों के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय का जांच मामलों में सीधा दखल बढ़ेगा क्योंकि मुख्य सचिव कार्यालय के माध्यम से जाने वाले मामलों की सीएम कार्यालय के पास पूरी जानकारी होगी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से समय-समय पर एसीबी से अपडेट भी लिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें: Mid Day Meal: स्कूलों में अब विद्यार्थियों को नए बर्तनों में मिलेगा खाना, मौलिक महानिदेशक ने अधिकारियों से मांगे सुझाव