Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनेश फोगाट सहित कई विधायकों ने सदन में की नए कॉलेज बनाने की मांग, सरकार ने कहा- पहले खाली सीटें भरवाने में मदद करो

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 03:49 PM (IST)

    हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly Session 2025) के बजट सत्र में कई विधायकों ने नए कॉलेज खोलने शिक्षकों की कमी दूर करने और स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने ...और पढ़ें

    Hero Image
    नए स्कूल और कॉलेजों के निर्माण के साथ शिक्षकों की कमी का मुद्दा विधानसभा में उठा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly Session) के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान कई विधायकों ने राज्य में नए कॉलेज खोलने, पुराने कॉलेजों व स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने तथा स्कूलों में बच्चों की कमी को दूर करने के लिए उनमें सुविधाएं बढ़ाने की मांग उठाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुलाना की कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को महिला कॉलेज नहीं मिला। शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने कहा कि सरकार ने हर 20 किलोमीटर पर एक कॉलेज बनाने का संकल्प पूरा किया है। वर्तमान में कई कॉलेजों में सीटें रिक्त हैं। विधायकों को चाहिए कि वे विद्यार्थियों को प्रेरित करें, ताकि इन कॉलेजों में खाली सीटों को भरा जा सके।

    शिक्षा मंत्री ने विधायकों के सवालों का दिया जवाब

    शिक्षा मंत्री ने विधायकों के सवालों के जवाब देते हुए सदन में कहा कि जरूरत पड़ने पर सरकार नए कॉलेज और स्कूल खोलने से पीछे नहीं हटेगी। जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की महिला कॉलेज खोलने की मांग पर महिपाल ढांडा ने कहा कि जुलाना शहर में राजकीय कॉलेज है।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा में उठा BJP अध्यक्ष बडौली पर दर्ज दुष्कर्म का मामला, मंत्री बोले- कांग्रेस विधायक का भतीजा भी...

    इसमें 208 लड़कियां और 213 लड़के पढ़ रहे हैं। इसके बाद भी कॉलेज में 161 सीटें खाली हैं। शहर से एक किलोमीटर दूर पंडित घासीराम कन्या गुरुकुल महाविद्यालय है और इसमें भी 404 सीटें खाली हैं। इसलिए नए कॉलेज की जरूरत नहीं है।

    विनेश फोगाट ने लड़कियों के लिए अलग कॉलेज की उठाई थी मांग

    विनेश फोगाट ने इस मांग को खिलाड़ियों व बहन-बेटियों की आवाज बताते हुए कहा कि ग्रामीण इलाका होने की वजह से अभिभावक बेटियों को सहशिक्षा वाले कॉलेज में नहीं भेजना चाहते।

    ऐसे में लड़कियों के लिए अलग से कॉलेज होना चाहिए। कैबिनेट मंत्री ने जवाब दिया कि पहले से मौजूद दोनों कॉलेजों में सीटों को भरवाने के लिए विपक्षी दलों के विधायकों को प्रयास करने चाहिए।

    प्राध्यापकों के खाली पदों को भरने को लेकर क्या बोले शिक्षा मंत्री?

    लोहारू के कांग्रेस विधायक राजबीर सिंह फरटिया ने सिवानी के सेठ मेघराज जिंदल कॉलेज में प्राध्यापकों के खाली पदों को भरने का मुद्दा उठाया, जिस पर शिक्षा मंत्री ने स्वीकृत और कार्यरत स्टाफ का ब्योरा देते हुए कहा कि यहां केवल चार पद खाली हैं।

    नए शिक्षकों की भर्ती की डिमांड हरियाणा लोकसेवा आयोग को भेजी जा चुकी है। राजबीर फरटिया ने इस कॉलेज में विज्ञान संकाय की पढ़ाई शुरू कराने की मांग की, जिस पर शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया कि उनसे भी इलाके के कुछ लोग मिले थे। सरकार की कोशिश है कि वहां विज्ञान संकाय की पढ़ाई शुरू करवाई जा सके।

    करनाल में तीन नए कॉलेजों का निर्माण जल्दी

    नीलोखेड़ी के भाजपा विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने कॉलेजों के निर्माण कार्य धीमी गति से होने का सवाल सदन में उठाया, जिस पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया कि बस्तली, तरावड़ी व बसताड़ा में नए कॉलेज खोले जा रहे हैं।

    31 मार्च 2026 तक इन तीनों कॉलेजों के निर्माण का काम पूरा हो जाएगा। हांसी के भाजपा विधायक विनोद भ्याना ने महिला कॉलेज में कमरों व ग्राउंड की कमी का मुद्दा उठाया। इस पर मंत्री ने कहा कि इस कॉलेज में दो शिफ्ट में पढ़ाई हो रही है। कमरों की संख्या पर्याप्त है लेकिन जमीन का अभाव होने की वजह से ग्राउंड नहीं है।

    विद्यार्थी डॉक्टर बने या इंजीनियर, इसका पता लगाएगी सरकार

    हरियाणा के स्कूली विद्यार्थी अक्सर संवाद के दौरान बड़े होकर डॉक्टर या इंजीनियर बनने की बात करते हैं लेकिन हरियाणा सरकार के पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कितने विद्यार्थी इंजीनियर या डॉक्टर बने हैं।

    समालखा के भाजपा विधायक मनमोहन भड़ाना के सवाल पर कैबिनेट मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने कहा कि अभी तक इस तरह की कोई याेजना सरकार के पास नहीं है। ना ही इस संबंध में कोई आंकड़ा उपलब्ध है। भविष्य में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की ट्रैकिंग को लेकर योजना बनाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें- अपनी बात सही से रख पाएंगे विधायक, बोलने के लिए मिलेगा अब अधिक समय; हरियाणा विधानसभा में नई परंपरा की शुरुआत