Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम मनोहर लाल बोले- हरियाणा में समय से पहले नहीं होंगे विधानसभा चुनाव

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 05 Mar 2018 09:03 AM (IST)

    सीएम ने स्पष्ट किया कि हरियाणा में समय से पहले विधानसभा चुनाव नहीं होंगे। भाजपा नेतृत्व विपक्षी दलों की राय के बिना एक देश एक चुनाव के एजेंडे पर चलने के पक्ष में नहीं है।

    सीएम मनोहर लाल बोले- हरियाणा में समय से पहले नहीं होंगे विधानसभा चुनाव

    जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया था, जिनमें कहा जा रहा था कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ हो सकते हैं। सीएम ने स्पष्ट किया कि हरियाणा में समय से पहले विधानसभा चुनाव नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व विपक्षी दलों की राय के बिना एक देश एक चुनाव के एजेंडे पर चलने के पक्ष में नहीं है। हरियाणा चुनाव नियत समय अक्टूबर 2019 में होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 लाख 3 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिया गया है। यह रोजगार हैपनिंग हरियाणा, एमएसएमई समेत अन्य क्षेत्रों में मिले हैं। प्रदेश में 2 लाख 54 हजार 6 सौ युवाओ ने स्किल के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिसमें से 1 लाख 17 हजार युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी गई। इनमें से 37 युवाओं को रोजगार मिल चुका है।

    उन्होंने कहा कि प्रदेश में कर्मचारी चयन आयोग ने 55 हजार पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। 17 हजार 300 लोगों को मौजूदा सरकार ने सरकारी नौकरियों में चयन कर दिया है। वहीं, 13 हजार टीचर्स समेत अन्य पदों की भर्ती जो पूर्व सरकार की थी उन्हें वर्तमान सरकार ने नियुक्तियां दी हैं।

    सीएम ने प्रदेश की सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का दावा किया। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा की लिफ्ट इरिगेशन के सुधार के लिए मौजूदा सरकार ने 143 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बिजली के मीटर जलने के मामले भी घटे हैं। पहले यह 30 फीसद थे, जो अब घटकर 8 फीसद हो गए हैं।

    सीएम ने कहा कि मेवात जिले को अतिरिक्त पानी देने पर भी 300 करोड़ की लागत से एक योजना बनाई गई है। माइक्रो इरिगेशन को लेकर भी प्रदेश सरकार ने योजना बनाई है और 85 फीसद सब्सिडी दी जा रही है। सोलर सिस्टम को 11 हजार केवी से जोड़ा जा रहा है, ताकि स्मार्ट मीटर से बिजली ली जा सके। प्रदेश में तालाबों को लेकर भी सरकार ने योजना बनाई है। सरस्वती नदी में पानी के लिए 9 डैमों का निर्माण होगा, ताकि उसमें नियमित जल रहे। पानी की रिचार्जिंग के लिए भी कदम उठाए गए हैं।

    सीएम ने एसवाइएल के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि एसवाइएल को लेकर जो राजनीतिक माहौल बनाया जा रहा है इसकी जरूरत नहीं है। सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है। त्रिपुरा, नागालैंड समेत नॉर्थ ईस्ट के 3 राज्यों में भारी जीत का श्रेय मनोहर ने कार्यकर्ताओं और मोदी व शाह के नेतृत्व को दिया।

    यह भी पढ़ेंः भाजपा से राज्यसभा के लिए सिर्फ प्रो. गणेशी लाल और डॉ.सुधा यादव के नाम