Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के बाद अब हरियाणा में बनेगा लव जिहाद पर कानून, अफसरों की तीन सदस्‍यीय कमेटी गठित

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 26 Nov 2020 02:37 PM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश के बाद अब हरियाणा में बहुत जल्‍द लव जिहाद पर कड़ा कानून बनेगा। हरियाणा सरकार ने इसके लिए तीन वरिष्‍ठ अधिकारियों की कमेटी बना दी है। यह कमेटी विभिन्‍न राज्‍यों के कानूनों का अध्‍ययन कर हरियाणा के कानून का प्रारूप तय करेगी।

    Hero Image
    हरियाणा के गृहमंत्री ने कहा कि लव जिहाद पर राज्‍य में जल्‍द कानून बनेगा। (फरइल फोटो)

    चंडीगढ़, जेएनएन। उत्‍तर प्रदेश के बाद हरियाणा में शीघ्र ही लव जिहाद (Love Jihad) पर कडा़ कानून बनेगा। फरीदाबाद की लड़की निकिता की हत्या के बाद हरियाणा सरकार लव जिहाद के विरुद्ध कानून बनाने की दिशा में तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। गृह मंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को कानून का मसौदा तैयार करने के लिए तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। गृह विभाग के सचिव (प्रथम) आइएएस अधिकारी टीएल सत्यप्रकाश इस कमेटी का नेतृत्व करेंगे। टीएल सत्यप्रकाश मूल रूप से कर्नाटक के शिमोगा के रहने वाले हैं और उन्होंने हिसार में अपनी स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। टीएल के बारे में उनके सहयोगी जानकारी देते हैं कि उन्होंने प्रेम विवाह किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने पर आगे बढ़ा हरियाणा

     2002 बैच के आइएएस अधिकारी टीएल सत्यप्रकाश की गिनती शांत स्वभाव के सुलझे हुए पाक-साफ अधिकारियों में होती है। लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पूरे देश में उनकी दूसरी रैंकिंग आई थी। कर्नाटक से बीएससी (कृषि) करने के बाद वह हिसार आ गए थे और एचएयू के बेसिक साइंस कालेज में पढ़ाई की। इसके बाद वह कई जिलों में डीसी और मुख्यालय पर विभिन्न विभागों में महानिदेशक के पद पर कार्यरत रहे। हरियाणा के डीपीआर रहते हुए उन्होंने कई सुधार किए।

    गृह मंत्री अनिल विज ने किया तीन सदस्यीय उच्च अधिकार प्राप्त कमेटी का गठन

    लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने वाली ड्राफ्ट कमेटी में दूसरे सदस्य आइपीएस अधिकारी एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क को शामिल किया गया है। 1994 बैच के आइपीएस विर्क यूनाइटेड किंगडम से क्रिमिनोलाजी पढ़े हैं। नवदीप साइबर क्राइम रोकने के लिए एक्सपर्ट अधिकारी हैं। साइबर क्राइम रोकने पर बना उनका साफ्टवेयर सीबीआइ इस्तेमाल करती है। वह स्वयं चार साल तक सीबीआइ में एसपी के पद पर कार्यरत रहे।

    राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित हो चुके विर्क 13 जगह एसपी व एसएसपी के पदों पर काम कर चुके हैं। गुरुग्राम में विर्क जब पुलिस कमिश्नर थे, तब वहां ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के पद पर कार्यरत आइपीएस भारती अरोड़ा ने एक केस की जांच में उन पर दखल देने के आरोप जड़ते हुए तत्कालीन डीजीपी यशपाल सिंघल को पत्र लिखा था।

     ड्राफ्ट कमेटी के तीसरे सदस्य एडीशनल एडवोकेट जनरल दीपक मनचंदा को शामिल किया गया है। दीपक मनचंदा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके ओपी मनचंदा के बेटे हैं तथा हाईकोर्ट में काफी समय से प्रैक्टिस कर रहे हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि गृह सचिव राजीव अरोड़ा को ड्राफ्ट कमेटी के गठन के आदेश जारी करने को कह दिया गया है। यह कमेटी यथाशीघ्र तमाम उन राज्यों में लव जिहाद के विरुद्ध बन चुके और बनने जा रहे कानूनों का अध्ययन करेगी, जहां यह प्रक्रिया चल रही है।

    विज के अनुसार कमेटी को कहा गया है कि वह मजबूत व सख्त कानून बनाए, ताकि कोई भी दोबारा हरियाणा में धर्म परिवर्तन के नाम पर किसी को प्यार के जाल में न फंसा सके। विज ने स्पष्ट किया कि हम प्रेम करने या प्रेम विवाह के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन धर्म परिवर्तन के नाम पर किसी को यदि प्यार के जाल में फंसाकर उस पर अत्याचार किया जाएगा तो सरकार उसे बर्दाश्त नहीं कर सकती।